Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Uber से सफर करना हुआ महंगा, चुकानी होगी 100 फीसदी तक ज्यादा कीमत

Uber से सफर करना हुआ महंगा, चुकानी होगी 100 फीसदी तक ज्यादा कीमत

टैक्सी सर्विस देने वाली Uber इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में किराया बढ़ाया दिया है। बढ़तोरी के बाद सस्ती सर्विस उबरगो कैब का किराया लगभग दोगुना हो गया है।

Dharmender Chaudhary
Published on: October 16, 2016 12:41 IST
Uber से सफर करना हुआ महंगा, चुकानी होगी 100 फीसदी तक ज्यादा कीमत- India TV Paisa
Uber से सफर करना हुआ महंगा, चुकानी होगी 100 फीसदी तक ज्यादा कीमत

नई दिल्ली। एप अधारित टैक्सी सर्विस देने वाली उबर (Uber) इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में किराया बढ़ाया दिया है। बढ़तोरी के बाद सस्ती सर्विस उबरगो कैब का किराया लगभग दोगुना हो गया है। कंपनी ने किराया बढ़ोतरी को लेकर कहा कि नई कीमतें उन पर होगी जिनमें गाड़ी 20 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी।

जानिए कितना बढ़ा किराया

  • कंपनी के मुताबिक, 20 किलोमीटर तक उबरगो का किराया 6 रुपए प्रति किलोमीटर ही होगा।
  • 20 किलोमीटर के बाद यह 12 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाएगा।
  • इसी तरह से उबरएक्स लेने पर 20 किलोमीटर तक 9 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया चुकाना होगा।
  • उसके बाद 13 रुपए प्रति किलोमीटर का दर लगेगा।

ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10grand-i-10

maruti-wagon-rmaruti-wagon-r

alto-k10 (1)alto-k10

tata-nanotata-nano

tata-indicatata-indica

Uber ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए भरोसेमंद सफर सुनिश्चित करने के लिए हमने 20 किलोमीटर से लंबे ट्रिप के लिए किरायों में बदलाव किया है। इस बदलाव के जरिए हम उबर से जुड़े ड्राइवरों को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।” उबर ने दावा किया है कि किराये में बढ़ोतरी बेहद ही कम हैं। और वह आज की तारीख में भी सबसे ज्यादा किफायती कैब सर्विस है।

  • उबर ने ओला की माइक्रो सेवा को चुनौती देने के मकसद से जून महीने में ही अपने किराये को कम करते हुए 6 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया था।
  • याद रहे कि इससे पहले दिल्ली में उबरगो का किराया 8 रुपए प्रति किलोमीटर से शुरू होता था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement