कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में इस समय कोरोना का वैक्सीनेशन हो रहा है। पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगवाई गई। वहीं दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन और 45 साल से अधिक की उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग शामिल हैं। वहीं तीसरे चरण में अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
इस बीच टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर एक खास पेशकश लेकर आया है। इसके तहत उबर वैक्सीनेशन सेंटर्स से यूजर्स को फ्री राइड ऑफर कर रहा है। उबर ने 10 करोड़ रुपये की फ्री राइड देने का वादा किया है। हालांकि, यह केवल उन नागरिकों के लिए पेश किया जाएगा जो किन्हीं कारणों से वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने में असमर्थ हैं।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
उबर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “ये फ्री राइड कमजोर नागरिकों को वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में ऑफिशियल वैक्सीनेशन सेंटर्स की यात्रा करने में मदद करने के लिए दी जाएगी। सह-रुग्णता वाले 60 और 45+ उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक अब आसानी से रिडीम किए गए प्रोमो कोड के माध्यम से नजदीकी ऑफिशियल वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने के लिए इन फ्री राइड का उपयोग कर सकता है।”
कंपनी ने बताया कि उबर ने कमजोर लोगों और बुजुर्गों को वैक्सीनेशन सेंटर्स तक पहुंचाने के लिए एनजीओ जैसे रॉबिन हुड आर्मी और अन्य के साथ भागीदारी की है। दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दूसरे राज्यों में फ्री राइड योजना शुरू की गई है।
ऐसे उठाएं फ्री राइड का फायदा
- अपना Uber ऐप खोलें, मेन मेन्यू में वॉलेट में जाएं।
- नीचे Add Promo Code सलेक्ट करें और कोड 10M21V जोड़ें।
- कोड डालते ही आपकी राइड में प्रोमो ऑफर जुड़ जाएगा।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का नाम एंटर करें।
- अब होम स्क्रीन पर जाएं और अपने लिए या किसी दूसरे के लिए पिक-अप / ड्रॉप-ऑफ लोकेशन दर्ज करें।
- सभी डिटेल एंटर करने के बाद अपनी ट्रिप की पुष्टि करें।
- उबर का कहना है कि हर फ्री राइड का मूल्य अधिकतम 150 रुपये होगा और हर राइडर को इसके लिए मैक्सिमम दो फ्री राइड का अधिकार होगा।