बेंगलुरु। टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर ने बुधवार को भारत में 24x7 ऑटो रेंटल सेवा को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के तहत आप ऑटो और इसके ड्रायवर को कई घंटों के लिए बुक कर सकते हैं। यह सुविधा ऐसे ग्राहकों के लिए है, जिन्हें कई स्थानों पर जाने के लिए कई घंटों के लिए सेवा की जरूरत होती है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह सेवा फिलहाल बेंगलुरु में मिल रही है। वहीं अब यह दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में भी उपलब्ध होगी। कंपनी के अनुसार इस सेवा की दरें प्रति घंटे/दस किमी के लिए 169 रुपये से शुरू होती हैं। इसके साथ ही ग्राहक कई घंटों के लिए भी सेवा बुक कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस सेवा के तहत अधिकतम आठ घंटे तक बुक किया जा सकता है।
नई सेवा पर टिप्पणी करते हुए उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के मार्केटप्लेस एंड कैटेगरी के प्रमुख, नीतीश भूषण, ने कहा, "यह एक भारत-पहला इनोवेटिव प्रोडक्ट है, यह इस बात का उदाहरण है कि हम ग्राहक और ड्राइवरों दोनों के लाभ के लिए किस प्रकार तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।"