Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Confusion : 500 और 2000 के नए नोटों से लोगों में उलझन, सामने आईं छपाई की ये खामियां

Confusion : 500 और 2000 के नए नोटों से लोगों में उलझन, सामने आईं छपाई की ये खामियां

अभी नोटबंदी के दो हफ्ते ही हुए हैं और नए नोटों को लेकर आम जनता के मन में संशय है। दरअसल, 500 रुपए के नए नोटों में काफी फर्क नजर आ रहा है।

Manish Mishra
Updated : November 25, 2016 14:48 IST
Confusion : 500 और 2000 के नए नोटों से लोगों में उलझन, सामने आईं छपाई की ये खामियां
Confusion : 500 और 2000 के नए नोटों से लोगों में उलझन, सामने आईं छपाई की ये खामियां

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपए को अमान्‍य करने की घोषणा की और अब उनके बदले 500 और 2000 के नए नोट जारी किए गए हैं। अभी नोटबंदी के दो हफ्ते ही हुए हैं और नए नोटों को लेकर आम जनता के मन में संशय है। दरअसल, इन नए नोटों में काफी फर्क नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : बड़ी राहत: अब 15 दिसंबर तक चलेंगे पुराने 500 के नोट, कल से नहीं होगा बैंकों में नोट एक्‍सचेंज का काम

500 के नए नोटों में ये हैं अंतर

  • ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां 500 के नोटों की छपाई में फर्क स्‍पष्‍ट नजर आता है।
  • कुछ नोटों में गांधी जी के चेहरे के एक से अधिक शैडो दिखाई दे रहे हैं।
  • अशोक स्‍तंभ के अलाइनमेंट और सीरियल नंबरों में भी दिख रही है गड़बडि़यां।
  • 500 के कुछ नए नोटों की किनारी के आकार भी अलग-अलग नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखिए नोटों में कितना है फर्क

500 के नए नोटों में फर्क की तस्‍वीर

मुंबई में तो एक व्‍यक्ति ने अलग-अलग रंगों के 2000 रुपए के नए नोट भी दिखाए।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद जन धन खातों में जमा हुआ 21,000 करोड़ रुपए

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की प्रिंसिपल एडवाइजर अल्‍पना किलावाला ने नए नोटों की गड़बडियों के बारे में कहा

ऐसा लगता है कि जल्दबाजी में ऐसे नोट भी सर्कुलेशन में आ गए हैं, जिनमें कुछ गड़बड़ियां थीं। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके लोग इन नोटों का इस्तेमाल बिना किसी हिचकिचाहट के लेन-देन में कर सकते हैं। अगर इसके बाद भी लोगों को कोई गड़बड़ी लगती है तो वे इन नोटों को रिजर्व बैंक को लौटा सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

लोगों को हो रही हैं मुश्किलें

  • कुछ हफ्ते पहले बाजार में आए इन नए नोटों में इस तरह की गड़बड़ी लोगों को कंफ्यूज कर रही है।
  • यह समझना उनके लिए मुश्किल है कि कौन से नोट असली हैं और कौन से नकली।
  • इन नोटों के सिक्‍योरिटी फीचर्स के बारे में भी ज्‍यादातर लोगों और व्‍यापारियों को जानकारी नहीं है।
  • ऐसे में अगर सर्कुलेशन में नकली नोट आ जाएंगे तो नोटों में अंतर के चलते लोग असली और नकली में फर्क नहीं कर पाएंगे और नकली नोट बड़ी आसानी से चलाए जा सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement