Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Twitter के 140 कैरेक्टर सीमा में नहीं होगी लिंक और पिक्चर की गिनती

Twitter के 140 कैरेक्टर सीमा में नहीं होगी लिंक और पिक्चर की गिनती

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) अपने 140 कैरेक्टर की सीमा में लिंक और पिक्चर की गिनती नहीं करेगा। ऐसा एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है।

Surbhi Jain
Updated : May 17, 2016 18:40 IST
Beyond 140: Twitter करने जा रहा है बड़ा बदलाव, 140 कैरेक्‍टर के ट्वीट में नहीं होगी लिंक और पिक्‍चर की गिनती
Beyond 140: Twitter करने जा रहा है बड़ा बदलाव, 140 कैरेक्‍टर के ट्वीट में नहीं होगी लिंक और पिक्‍चर की गिनती

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स को बड़ी राहत दी है। अब ट्विटर 140 कैरेक्टर की सीमा में लिंक और पिक्चर की गिनती नहीं करेगा। ऐसा एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है। यह बदलाव इस महीने के अंत तक आ सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ट्विटर ने यह फैसला लिया है। कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने जनवरी में कहा था कि कंपनी ट्विटर के टेक्स्ट डिस्प्ले पर काम कर रही है। कुछ लोग लंबे टैक्स्ट के लिए स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हैं फिर अलग अलग ट्वीट करके अपनी बात पूरी करते हैं। आप को बता दें कि इस साल के शुरुआत में खबर आई थी कि ट्विटर अपने 140 कैरेक्टर की सीमा बढ़कर 10,000 कैरेक्टर हो सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए एक्टिव यूजर्स के आधार पर दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म

https://paisa.khabarindiatv.com/maingallery/messaging/461/0/3197/

ट्विटर के इस फैसले के बाद से यूजर पहले से ज्यादा लिंक और पिक्चर पोस्ट कर सकेंगे। 2006 में लॉन्च हुए ट्वीटर की सबसे खासियत उसके 140 कैरेक्टर की सीमा है। इसमें लोग अपनी बात कम से कम कैरेक्टर में पूरी करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में लिंक और पिक्चर की 140 कैरेक्टर में गिनती न होने से यूजर ज्यादा से ज्यादा से कह पाएगा। ट्विटर के मासिक एक्टिव यूजर्स 310 मिलियन है। यह पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2014 की तिमाही में इसके यूजर्स 305 मिलियन थे।

यह भी पढ़ें- लड़खड़ाते ट्विटर को भारत देगा सहारा, अब छह भारतीय भाषाओं में कर सकेंगे ट्वीट

यह भी पढ़ें- एक ट्वीट पर लाखों-करोड़ों कमाते हैं बॉलीवुड सिलेब्रिटी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement