Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विश्‍लेषण के बाद ट्विटर ने 45 अकाउंट किए बंद, डोनाल्‍ड ट्रंप और एंजेला मर्केल का कर रहे थे दुष्‍प्रचार

विश्‍लेषण के बाद ट्विटर ने 45 अकाउंट किए बंद, डोनाल्‍ड ट्रंप और एंजेला मर्केल का कर रहे थे दुष्‍प्रचार

ट्विटर ने ब्रेक्जिट, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के दुष्प्रचारों में संलिप्त 45 संदिग्ध ट्विटर खाते बंद कर दिए हैं।

Manish Mishra
Published : November 25, 2017 14:28 IST
विश्‍लेषण के बाद ट्विटर ने 45 अकाउंट किए बंद, डोनाल्‍ड ट्रंप और एंजेला मर्केल का कर रहे थे दुष्‍प्रचार
विश्‍लेषण के बाद ट्विटर ने 45 अकाउंट किए बंद, डोनाल्‍ड ट्रंप और एंजेला मर्केल का कर रहे थे दुष्‍प्रचार

सैन फ्रांसिस्को ट्विटर ने ब्रेक्जिट, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के दुष्प्रचारों में संलिप्त 45 संदिग्ध ट्विटर खाते बंद कर दिए हैं। बजफीड न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने रूस से सीधे तौर से जुड़े खातों के नेटवर्क का पता चलने के बाद यह कदम उठाया है। बजफीड न्यूज के मुताबिक, इन 45 संदिग्ध ट्विटर खातों का पता विश्लेषण के बाद चला है।

ट्विटर ने इस संबंध में कड़ा कदम उठाते हुए इन 45 खातों को बंद कर दिया। डेटा वैज्ञानिकों के एक समूह को इस महीने ट्विटर पर 156,252 रूसी खाते मिले, जिनमें ब्रेक्जिट का उल्लेख था और इन खातों से मतदान के 48 घंटों के दौरान ईयू जनमत संग्रह से संबंधित 45,000 संदेश पोस्ट हुए थे।

वेल्स में स्वान्सी विश्वविद्यालय और कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के डाटा वैज्ञानिकों के मुताबिक, 1,50,000 से अधिक रूसी खातों से यूक्रेन संघर्ष से लेकर ब्रेक्जिट तक के बारे में ट्वीट किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन खातों से 13 जून से एक दिन पहले 1,000 से कुछ अधिक पोस्ट हुए थे, जिनमें से कई पुतिन के समर्थन में थे। इन खातों से 23 से 24 जून के बीच 39,000 पोस्ट हुए थे।

इस रिपोर्ट के लेखकों में से एक फाम ने टेकक्रंच को बताया कि अधिकतर ब्रेक्जिट ट्वीट जनमत संग्रह से एक दिन बाद 24 जून 2016 को किए गए थे। शोधकर्ताओं के मुताबिक, अमेरिकी चुनाव के दौरान भी इन खातों के जरिए यही रुझान देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें : 2022 तक होगा 115 पिछड़े जिलों का होगा कायापलट, प्रत्‍येक जिले का कार्यभार संभालेंगे सचिव स्‍तर के अधिकारी

यह भी पढ़ें : सरकार ने अक्षय ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने का पेश किया खाका, 2022 तक क्षमता 2 लाख मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement