नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 6.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 126.77 करोड़ रुपए रहा। लाभ में कमी का मुख्य कारण मोटरसाइकिल की बिक्री में कमी तथा बीएस तीन वाहनों पर दी गई छूट है। कंपनी को 2015-16 की इसी तिमाही में 136.03 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
टीवीएस मोटर कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 1.56 प्रतिशत बढ़कर 3,139.22 करोड़ रुपए रही, जो 2015-16 की इसी तिमाही में 3,090.77 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने मार्च 2017 में डीलरों द्वारा बेचे गए बीएस-तीन वाहनों की बिक्री पर छूट के लिए 57 करोड़ रुपए का प्रावधान किया, जिससे उसका लाभ प्रभावित हुआ।
आलोच्य तिमाही में मोटरसाइकिल की बिक्री 12.95 प्रतिशत घटकर 2.15 लाख इकाई रही, जो 2015-16 की इसी तिमाही में 2.47 लाख इकाई थी। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 558.1 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 489.3 करोड़ रुपए था। आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 9.58 प्रतिशत बढ़कर 13,363.43 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 में 12,194.77 करोड़ रुपए थी।
बंधन बैंक को वर्ष 2016-17 में 1,111 करोड़ रुपए का मुनाफा
निजी क्षेत्र के बैंक बंधन बैंक ने 31 मार्च 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में 1,111 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया। बैंक ने कहा कि आने वाले समय में छोटे काम धंधे वाले क्षेत्र पर ही उसका ज्यादा ध्यान रहेगा।
सूक्ष्म क्षेत्र की कर्ज जरूरतों को पूरा करने वाला बंधन बैंक अगस्त 2015 में पूर्ण बैंक बना था। एक साल पहले उसने 500 करोड़ रुपए का सालाना लाभ दर्ज किया था। हालांकि, बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सी.एस. घोष ने कहा कि आंकड़े तुलना योग्य नहीं हैं।
बंधन बैंक शुरू से ही सूक्ष्म-वित्त क्षेत्र में काम करता रहा है और उसके कुल 23,543 करोड़ रुपए के ऋण में 91 प्रतिशत कर्ज छोटे व्यावसायियों को दिया गया है। वर्ष के दौरान उसके कर्ज में 31 प्रतिशत वृद्धि हुई। बैंक का शेष कर्ज नए क्षेत्रों में दिया गया, जिसमें संपत्ति के एवज में ऋण और आवास ऋण आदि शामिल है।