Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे को ICU से बाहर निकालने की हो रही है कोशिश, 20-30 साल से रेलवे थी गंभीर संकट में

रेलवे को ICU से बाहर निकालने की हो रही है कोशिश, 20-30 साल से रेलवे थी गंभीर संकट में

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे को ICU से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही रही है और ऐसी स्थिति तैयार करने की कोशिश हो रही है जहां वह सांस ले सके।

Abhishek Shrivastava
Published : May 27, 2016 17:55 IST
रेलवे को ICU से बाहर निकालने की हो रही है कोशिश, अब नियामक तय करेगा रेल टिकट का किराया
रेलवे को ICU से बाहर निकालने की हो रही है कोशिश, अब नियामक तय करेगा रेल टिकट का किराया

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे को ICU से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही रही है और ऐसी स्थिति तैयार करने की कोशिश हो रही है, जहां वह सांस ले सके। उन्होंने कहा, रेलवे गंभीर संकट में थी, अभी ही नहीं बल्कि 20-30 साल से, इसलिए अब हम ऐसी स्थिति तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जहां, रेलवे सांस ले पाएगी। यह पूछने पर कि क्या रेलवे अभी भी ICU में है, उन्होंने कहा, हम इसे ICU से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसे सशक्त बनाने के संबंध में प्रभु ने कहा, जिंदा रहने के लिए रेलवे को अपने परिचालन में सुधार की जरूरत है। हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि रेल अगले कुछ साल में वृद्धि का प्रेरक बने। हम इसके लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं।

ढुलाई में गिरावट के बीच रेलवे के संबंध में रणनीति के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में 1.2 अरब टन माल ढुलाई क्षमता तैयार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, माल ढुलाई का घटना हमारे हाथ में नहीं है। यह मुख्य क्षेत्रों की वृद्धि पर निर्भर है। जब मुख्य क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज होगी तो माल ढुलाई भी बढ़ेगी। लेकिन हम 1.2 अरब टन माल ढुलाई के लिए तैयार हैं। रेलवे के इतिहास में पहली बार हमने ऐसी ढुलाई क्षमता तैयार करना चाहते हैं, जो मांग से पहले तैयार है। इसलिए अब माल आना बाकी है।

यह भी पढ़ें- सीसीईए ने 10,736 करोड़ रुपए की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, उत्तर प्रदेश और गुजरात पर जोर

यह पूछने पर कि क्या रेलवे यात्री किराए में बढ़ोतरी करने की सोच रही है क्योंकि माल ढुलाई नहीं बढ़ रही है और न ही यात्रियों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हो रही है, प्रभु ने कहा कि इस पर नियामकीय प्राधिकार फैसला करेगा। उन्होंने कहा, हम किराए पर फैसले के लिए एक नियामकीय ढांचा तैयार कर रहे हैं। नियामक यह तय करेगा कि कितना किराया होना चाहिए। बढ़े हुए किराए के साथ कुछ रेलगाडि़यां पेश किए जाने के संबंध में उन्होंने नई सेवाओं के लिए अलग किराया ढांचे का संकेत किया। मंत्री ने कहा, हम चार नए उत्पाद पेश कर रहे हैं- हमसफर, तेजस, अंत्योदय और उदय। इन उत्पादों के जरिए यह देखा जाएगा कि रेलवे की बाजार हिस्सेदारी कैसे बढ़ाई जाए। हाल में शुरू हुए गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी से 25 फीसदी अधिक है, जबकि महामना एक्सप्रेस की शुरुआत सामान्य ट्रेनों के किराए के मुकाबले 15 फीसदी अधिक किराए के साथ की थी।

यह भी पढ़ें- रेलवे काउंटर पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement