वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की काम विदेश ले जाने का विचार करने वाली कंपनियों को आगाह किया है कि वे इसका नतीजा सोचकर निर्णय करें। उन्होंने कहा है वह ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिसमें उनके लिए कर्मचारियों को निकाल कर बाय-बाय करना मुश्किल होगा।
ट्रंप ने राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक भाषण में कहा कि वह कर व्यवस्था में बड़े सुधार की तैयारी में लगे हैं। इससे अमेरिका में श्रमिकों और कंपनियों पर कर भार बहुत कम हो जाएगा। उन्होंने कहा, हम अमेरिका में कारोबार करने को और आसान बनाना चाहते हैं। हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिसमें कंपनियों के लिए देश छोड़ना पहले से अधिक कठिन हो जाएगा। इसके नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि अमेरिका में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हों और ये अवसर अच्छे हों।
ट्रंप ने हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली के निजीकरण में दिखाई रूचि
- ट्रंप ने एयरलाइन और हवाईअड्डा अधिकारियों से कहा कि वह अमेरिका की हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली के निजीकरण के इच्छुक हैं।
- उन्होंने कहा कि वह देश के हवाईअड्डों, सड़कों में भी सुधार लाना चाहते हैं जो कि काफी पुराने पड़ चुके हैं।
- ट्रंप ने कई मामलों में सरकारी नियमन को भी वापस लेने का वादा किया और कहा कि वह अगले तीन सप्ताह में देश के कारोबार और व्यावसाय पर कर बोझ कम करने के लिये योजना की घोषणा करेंगे।
- हालांकि, वह हवाईअड्डों की स्थिति में सुधार लाने के लिए विमान यात्रियों पर शुल्क बढ़ाये जाने के सवाल को टाल गए।