Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा चीन फ्री ट्रेड के नियमों का उल्लंघन करने वाला सबसे बड़ा देश

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा चीन फ्री ट्रेड के नियमों का उल्लंघन करने वाला सबसे बड़ा देश

डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन फ्री ट्रेड के नियमों का उल्लंघन करने वाला सबसे बड़ा देश है क्योंकि वह अमेरिका में अपने सामान उड़ेल रहा है

Surbhi Jain
Published : June 13, 2016 13:10 IST
चीन फ्री ट्रेड के नियमों का उल्लंघन करने वाला सबसे बड़ा देश: डोनाल्ड ट्रंप
चीन फ्री ट्रेड के नियमों का उल्लंघन करने वाला सबसे बड़ा देश: डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन फ्री ट्रेड के नियमों का उल्लंघन करने वाला सबसे बड़ा देश है क्योंकि वह अमेरिका में अपने सामान उड़ेल रहा है, बौद्धिक संपदा चुरा रहा है और अपने यहां कारोबार कर रही अमेरिकी कंपनियों पर भारी-भरकम कर लगा रहा है।

ट्रंप ने पिट्सबर्ग में अपने समर्थकों से कहा, चीन सबसे बड़ा उल्लंघन करने वाला है। मैक्सिको चीन का छोटा स्वरूप है। उन्होंने कहा कि वह मुफ्त व्यापार में विश्वास करते हैं लेकिन इसे निष्पक्ष होना चाहिए।

ट्रंप ने कहा, मैं नहीं चाहता कि चीन हमारे देश में इस्पात लाकर उड़ेले। वे उड़ेल रहे हैं। वे बौद्धिक संपदा की चोरी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो चीन को नतीजे भुगतने होंगे। ट्रंप ने कहा, अगर वे सही से पेश नहीं आते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे। वे (चीन) हम पर कर लगाते हैं। परंतु हम उनके बारे में कुछ नहीं करते हैं। एकतरफा मामला चल रहा है।

रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति बनने पर वह चीन के साथ अच्छा संबंध रखेंगे और उसके साथ बेहतर सौदे करेंगे जिससे अमेरिका को फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी। ट्रंप ने अपने भाषण में राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि ओबामा महान राष्ट्रपति होंगे, लेकिन इसका भरोसा किया था कि वह देश को एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा, वह बहुत बड़े विभाजक हैं। देश कभी इतना बंटा हुआ नजर नहीं आया।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी कंपनियां भारत में अतिरिक्त 45 अरब डॉलर निवेश करेंगी: जॉन

यह भी पढ़ें- वायु प्रदूषण से भारत, चीन में हो सकती है समय पूर्व अधिक मृत्यु: रिपोर्ट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement