Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली में डोनाल्ड ट्रंप और मोदी के बीच अहम वार्ता, 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील पर लगेगी मुहर

3 अरब डॉलर की डिफेंस डील समेत व्यापार-निवेश पर होगी व्यापक बातचीत, भारत दौरे के दूसरा दिन ट्रंप का ये है पूरा शेड्यूल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज मंगलवार (25 फरवरी) को होने वाली बातचीत बेहद अहम है।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: February 25, 2020 13:12 IST
India and America, Defence deal, Trump India visit- India TV Paisa

India and America will sign 3 billion dollar Defence deal 

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज मंगलवार (25 फरवरी) को होने वाली बातचीत बेहद अहम है। भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, बातचीत में दोनों नेताओं द्वारा विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। इनमें व्यापार और निवेश, रक्षा एवं प्रतिरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ प्रस्तावित शांति समझौता तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिति, शामिल होने की उम्मीद है। दोनों नेता एशिया प्रशांत क्षेत्र और इससे इतर भूराजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे। तीन अरब डॉलर के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किए जाएंगे। दुनिया के तमाम देशों की निगाहें इस समय भारत और अमेरिका के संबंधों पर बनी हुई हैं। खासकर ट्रंप का ये दौरा तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब दुनिया में चीन के कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक मंदी बनी हुई है और साल की शुरुआत में ही अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी हुई थी।

ड्रोन, मिसाइल समेत कई हथियार देगा अमेरिका

भारत-अमेरिका के बीच मेगा डिफेंस डील होगी। अमेरिका भारत को इस प्लैनेट का सबसे खतरनाक मिलिट्री इक्विपमेंट्स देगा। 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील के तहत अमेरिका भारत को 24 MH-60R हेलिकॉप्टर देगा, जिसका इंडियन नेवी  इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा भारत इंडियन आर्मी के लिए 6 AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर भी खरीदेगा। साथ ही इंडियन नेवी के लिए मल्टी मिशन एयरक्रॉफ्ट को लेकर भी बातचीत संभव है। इस डील के तहत अमेरिका भारत को स्टेट ऑफ आर्ट मिलिट्री हेलिकॉप्टर की बिक्री करेगा। इसके अलावा भारत को अमेरिकी ड्रोन, मिसाइल सिस्टम समेत अन्य सैन्य उपकरण की भी आपूर्ति की जाएगी। भारत दौरे के पहले दिन गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं भारत को सबसे बेहतरीन सैन्य उपकरण उपलब्ध कराना चाहता हूं। मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत-अमेरिका साथ-साथ हैं और किसी भी कीमत पर आतंकवाद फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

एतिहासिक रक्षा सौदे से बढ़ेंगी पाकिस्तान की धड़कनें

24 MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर वाली डील 2.6 अरब डॉलर की होगी, जबकि 6 अपाचे हेलिकॉप्टर वाली डील 800 मिलियन डॉलर की होगी। अपाचे हेलिकॉप्टर की डील बोइंग के साथ होगी। सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमिटी पहले ही इसपर मुहर लगा चुकी है। इस डील अलावा इंडियन नेवी के लिए 8 Poseidon P8I मल्टी मिशन एयरक्रॉफ्ट को लेकर भी बातचीत हो सकती है। साथ ही दिल्ली को अभेद बनाने के लिए स्पेक्ट्रम मिसाइल शील्ड को लेकर भी बात संभव है। बताया जा रहा है कि भारत-अमेरिका के बीच हो रहा ये रक्षा सौदा एशिया महाद्वीप का अबतक का सबसे अहम और ऐतिहासिक होगा। राक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस रक्षा समझौते के बाद पाकिस्तान की धड़कने निश्चित तौर पर बढ़ जाएंगी। 

आज 'यूएस-इंडिया टैक्स फोरम' होगा लॉन्च

उद्योग एवं सरकारी एजेंसियों के लिए कर संबंधी नीतियों के निर्धारण की राह सुगम बनाने के लिए अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग से एक पहल की शुरुआत की जा रही है जिसके तहत मंगलवार को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा 'यूएस-इंडिया टैक्स फोरम' का शुभारंभ किया जाएगा। इस फोरम में फॉर्च्यून 500 कंपनियों के 50 से अधिक कर विशेषज्ञ और वित्त मंत्रालय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), जीएसटी परिषद और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमाशुल्क (सीबीआईसी) के अधिकारी शामिल होंगे। यूएसआईएसपीएफ की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, कर नीति पारदर्शिता और सक्षमता के संबंध में फीडबैक साझा करने के लिए सरकार के साथ फोरम की बैठक नियमित आधार पर होगी। बहुपक्षीय एवं एक पक्षीय कर संधियों के बीच कर नीति संबंधी सदभाव सुनिश्चित करने के लिए भी यह फोरम सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।

यूएसआईएसपीएफ के साथ-साथ भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की), ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओरआरएफ) भी यूएस-इंडिया फोरम का आयोजन करेगा जिसमें भारत और अमेरिका के मौजूदा व पूर्व सरकारी अधिकारी और निजी क्षेत्र के अग्रणी लोग मौजूद रहेंगे। यूएसआईएसपीएफ के प्रेसीडेंट व सीईओ मुकेश अघी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे से निस्संदेह दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्रों के बीच वाणिज्यिक एवं रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2019 में 12 फीसदी बढ़कर 160 अरब डॉलर हो गया जो दोनों देशों की मजबूत वाणिज्यिक साझेदारी को दर्शाता है।"

आज के कार्यक्रम का ये है पूरा शेड्यूल

  • मंगलवार सुबह ट्रंप और मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे औपचारिक स्वागत समारोह किया जाएगा।

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद, ट्रम्प राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समाधि स्थल राज घाट पर श्रद्धांजलि देंगे। 

  • इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस का दौरा करेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा के साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे होने वाली है, इसके बाद 12:40 बजे समझौतों का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक स्कूल का दौरा करेंगी। 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया जाएगा। 

  • दोपहर में ट्रंप अमेरिकी दूतावास में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

  • शाम 7:30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

  • इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत दौरा सम्पन्न हो जाएगा और वे अपने आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ रात 10 बजे नई दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement