नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप जल्द अपने चुनावी वादे को पूरा करने जा रहे है। दरअसल ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में बड़े टैक्स सुधार की अपनी योजना की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका के इतिहास का इसे सबसे बड़ा टैक्स सुधार बताया है। इस योजना में उद्योग के साथ-साथ आम आदमी को भी टैक्स में बड़ी राहत दी जाएगी। इस टैक्स सुधार में कॉर्पोरेट टैक्स को 35 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने, इनकम टैक्स रेट्स में भारी कटौती और डेथ टैक्स जैसे कई टैक्स को खत्म करने का प्रस्ताव है।
चुनाव में किया था टैक्स सुधार का वादा
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने एक और चुनावी वादे को हकीकत बनाने की राह पर हैं। उनका यह चुनावी वादा टैक्स सुधार से संबंधित है। यह भी पढ़े: #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए
नए टैक्स से मजबूत होगी इकोनॉमी
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रटरी स्टीवन मनुचन ने कहा है कि टैक्स सुधार से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी और उद्योग-धंधे को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के नए मौके भी पैदा होंगे और अमेरिका की कंपनियों ने जो विदेश में खरबों डॉलर जमा कर रखे हैं, उनको वापस अमेरिका लाने में मदद मिलेगी। यह भी पढे़: SBI ने 40 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दिया तोहफा, फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया
टैक्स सुधार पर एक नजर
इंडस्ट्रीज के लिए क्या
नई टैक्स सुधार योजना के तहत कॉर्पोरेट टैक्स रेट में भारी कटौती की जाएगी। मौजूदा समय में टैक्स रेट 35 फीसदी है, जिसे कम करके 15 फीसदी कर दिया जाएगा। यहीं टैक्स रेट छोटे बिजनेस संगठनों पर भी लागू होगा, जो मौजूदा समय में व्यक्तिगत टैक्स कोड के तहत रिटर्न फाइल करते हैं।
आम आदमी के लिए क्या
आम आदमी के लिए अमेरिका में मौजूदा समय में 7 टैक्स स्लैब हैं, जिनको कम करके 3 कर दिया जाएगा। पहले स्लैब में 10 फीसदी, दूसरे में 25 फीसदी और तीसरे स्लैब में 35 फीसदी टैक्स रेट होगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन को दोगुना कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में अमेरिका में स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन अविवाहित लोगों के लिए 6,300 डॉलर यानी करीब 4.15 लाख रुपये है और विवाहित दंपती के लिए 12,600 डॉलर यानी करीब 8.30 लाख रुपए है। यह भी पढ़े: रिजर्व बैंक जारी करेगा 5 व 10 रुपए के नए सिक्के, जल्द आएंगे बाजार में
अमीरों के लिए क्या
इस टैक्स सुधार में ऑल्टरनेटिव मिनिमम टैक्स और एस्टेट टैक्स को खत्म करने का प्रावधान है। ऑल्टरनेटिव मिनिमम टैक्स के कारण धनी लोगों को ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ता है, इससे उनको राहत मिलेगी। ओबामाकेयर टैक्स (3.8 फीसदी) को भी खत्म करने का प्रावधान है, इससे छोटे बिजनस और इन्वेस्टमेंट इनकम प्रभावित होते हैं।