Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रेंट ने टाटा संस को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित कर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए

ट्रेंट ने टाटा संस को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित कर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए

टाटा समूह की खुदरा श्रृंखला ट्रेंट ने अपनी प्रवर्तक टाटा संस को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित कर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। शेयर बाजारों को शुक्रवार को भेजी सूचना के अनुसार इसके बाद ट्रेंट में टाटा संस की हिस्सेदारी बढ़कर 32.45 प्रतिशत हो गई।

Written by: India TV Business Desk
Published : August 09, 2019 11:42 IST
Trent raises over Rs 1,000 crore via preferential allotment of shares to Tata Sons

Trent raises over Rs 1,000 crore via preferential allotment of shares to Tata Sons

नयी दिल्ली। टाटा समूह की खुदरा श्रृंखला ट्रेंट ने अपनी प्रवर्तक टाटा संस को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित कर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। शेयर बाजारों को शुक्रवार को भेजी सूचना के अनुसार इसके बाद ट्रेंट में टाटा संस की हिस्सेदारी बढ़कर 32.45 प्रतिशत हो गई। 

टाटा संस को 2.31 करोड़ या 6.52 प्रतिशत शेयर जारी किए गए हैं। इससे पहले टाटा संस के पास ट्रेंट की 27.74 प्र्रतिशत हिस्सेदारी थी। आवंटन की तारीख 6 अगस्त, 2019 को ट्रेंट के शेयर का भाव 447.68 रुपये प्रति शेयर था। इस आधार पर यह सौदा 1,037.30 करोड रुपये बैठता है। 

ट्रेंट ने सोमवार को कहा था कि वह टाटा संस को 2.46 करोड़ तक शेयर आवंटित करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इससे पहले जून में ट्रेंट ने अपनी प्रवर्तक टाटा संस को तरजीही आवंटन के जरिये धन जुटाने की घोषणा की थी। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल विस्तार तथा अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement