Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रांसकॉर्प ने पेश किया प्लैटिनम प्रीपेड कार्ड, बिना बैंक एकाउंट वाले लोग भी ATM से पैसा निकालने में कर सकेंगे इसका इस्‍तेमाल

ट्रांसकॉर्प ने पेश किया प्लैटिनम प्रीपेड कार्ड, बिना बैंक एकाउंट वाले लोग भी ATM से पैसा निकालने में कर सकेंगे इसका इस्‍तेमाल

ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज प्लैटिनम प्रीपेड कार्ड पेश किया। इन प्रीपेड कैश कार्ड का देश भर में स्टोर, एटीएम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Abhishek Shrivastava
Published on: November 02, 2017 19:33 IST
ट्रांसकॉर्प ने पेश किया प्लैटिनम प्रीपेड कार्ड, बिना बैंक एकाउंट वाले लोग भी ATM से पैसा निकालने में कर सकेंगे इसका इस्‍तेमाल- India TV Paisa
ट्रांसकॉर्प ने पेश किया प्लैटिनम प्रीपेड कार्ड, बिना बैंक एकाउंट वाले लोग भी ATM से पैसा निकालने में कर सकेंगे इसका इस्‍तेमाल

नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा और आंतरिक भुगतान जैसे समाधान प्रदान करने वाली कंपनी ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज प्लैटिनम प्रीपेड कार्ड पेश किया। इन प्रीपेड कैश कार्ड का देश भर में स्टोर, एटीएम में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कंपनियों द्वारा अपने उन कर्मचारियों को भी वेतन-मजदूरी देने के लिए यह कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनके बैंक खाते नहीं हैं।

बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध, ट्रांसकॉर्प ने कार्ड को संचालित करने के लिए उस प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) लाइसेंस का इस्तेमाल किया है, जिस लाइसेंस को भारत के सभी प्रमुख मोबाइल-वॉलेट ऑपरेटर्स प्रयोग कर रहे हैं। अगले कुछ महीनों में ट्रांसकॉर्प ट्रांसकैश नाम से अपना खुद का वॉलेट भी उतारेगी।

सरकार की कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की पहल के तहत ट्रांसकॉर्प ने यह प्लैटिनम प्रीपेड कार्ड उतारा है। कंपनी का कहना है कि यह सरकार की नगदी को कम करने की पहल में एक पासा पलटने वाला साबित हो सकता है। इसके साथ ही यह डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देने में मददगार हो सकता। इस कार्ड को देश के अग्रणी निजी बैंक यस बैंक और एनपीसीआई के स्विच रूपे के सहयोग से पेश किया गया है।

इस कार्ड में पहले से ही रकम डाली जा सकती है या फिर कार्ड धारक या नियोक्ताओं द्वारा इसमें पैसे डाले जा सकते हैं। गैर-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) वाले ग्राहकों के मामले में इसमें अधिकतम 10,000 रुपए और केवाईसी आधारित कार्ड में एक लाख रुपए तक डाले जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल देश भर में किसी भी एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है।

ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन हेमंत कॉल ने बताया कि यह कार्ड एक लाख रुपए तक के सभी नगद लेनदेन का स्थान ले सकता है। इस्तेमाल में बेहद आसान होने के चलते यह कार्ड, धारक को जब चाहे-जहां चाहे प्रयोग करने की आजादी देता है। यहां तक की इनका इस्तेमाल इंटरनेट पर भी किया जा सकता है। कार्डधारक, कार्ड में मौजूद रकम को अपनी भुगतान संबंधी जरूरतों के मुताबिक नियंत्रित या सीमित भी कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement