नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक TRAI मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) प्रणाली की समीक्षा करने की सोच रहा है ताकि ग्राहकों के लिए एमएनपी प्रक्रिया को सरल व तीव्र बनाया जा सके। MNP वह प्रणाली है जिसमें कोई दूरसंचार ग्राहक अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बनाए रखते हुए किसी दूसरी कंपनी की सेवा ले सकता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार TRAI के चेयरमैन आर एस शर्मा ने बताया कि नियामक इस महीने के आखिर तक इस मुद्दे पर एक परामर्श पत्र जारी करेगा।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एमएनपी प्रकिया में लगने वाले समय को कम करना तथा समूची प्रक्रिया को आसान बनाना है।
शर्मा ने कहा कि हम MNP प्रक्रिया को तेज करने के लिए परामर्श पत्र ला रहे हैं। परामर्श पत्र का लक्ष्य इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करना तथा प्रक्रिया में बदलाव लाना है। हम इस पर काम कर रहे हैं और इसे महीने के आखिर तक जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नियामक ने हाल ही में MNP शुल्क को लगभभग 79 प्रतिशत घटाकर अधिकतम चार रुपए कर दिया था।