Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्राई तीन दिन में शुरू करेगा नेट निरपेक्षता पर विचार-विमर्श प्रक्रिया

ट्राई तीन दिन में शुरू करेगा नेट निरपेक्षता पर विचार-विमर्श प्रक्रिया

दूरसंचार नियामक ट्राई दो से तीन दिनों में नेट निरपेक्षता पर परामर्श पूर्व प्रक्रिया शुरू करेगा।

Abhishek Shrivastava
Published : May 18, 2016 16:06 IST
ट्राई तीन दिन में शुरू करेगा नेट निरपेक्षता पर विचार-विमर्श प्रक्रिया
ट्राई तीन दिन में शुरू करेगा नेट निरपेक्षता पर विचार-विमर्श प्रक्रिया

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई दो से तीन दिनों में नेट निरपेक्षता पर परामर्श पूर्व प्रक्रिया शुरू करेगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, हम दो-तीन दिनों में नेट निरपेक्षता पर परामर्श पूर्व प्रक्रिया शुरू करेंगे।

ट्राई पहले ही अलग-अलग शुल्क के मुद्दे का समाधान कर चुका है, जो नेट निरपेक्षता का बड़ा हिस्सा है। दूरसंचार कंपनियों का संगठन सीओएआई तथा दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने ट्राई को पत्र लिखकर अलग-अलग नियमों पर स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या वे विशेष रूप से अपने ग्राहकों को सेवा की पेशकश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- टेलीकॉम कंपनियां कमा रही हैं रोज 250 करोड़ रुपए, कॉल ड्रॉप खत्‍म करने के लिए नहीं कर रही हैं निवेश

शर्मा ने कहा कि ट्राई कंपनियों द्वारा शुल्क पर आधारित उठाये गए मुद्दों पर निर्णय करेगा। प्रत्येक दूरसंचार कंपनी को जो सेवा वे अपने ग्राहकों को देना चाहते हैं, उसके लिए ट्राई के पास शुल्क के बारे में जानकारी देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- कॉल ड्रॉप: टेलीकॉम कंपनियों ने हर्जाने से बचने के लिए चली एक और चाल, कहा- कर्ज तले दबी है पूरी इंडस्ट्री

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement