Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio को कनेक्टिविटी नहीं देना Vodafone, Idea और Airtel पर पड़ा भारी, TRAI ने की 3050 करोड़ रुपए के जुर्माने की सिफारिश

Jio को कनेक्टिविटी नहीं देना Vodafone, Idea और Airtel पर पड़ा भारी, TRAI ने की 3050 करोड़ रुपए के जुर्माने की सिफारिश

TRAI ने टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel, Vodafone और Idea पर रिलायंस जियो को पर्याप्‍त कनेक्टिविटी न देने पर 3050 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है।

Ankit Tyagi
Updated on: October 22, 2016 11:58 IST
Jio को कनेक्टिविटी नहीं देना पड़ा भारी, Vodafone, Idea और Airtel पर 3050 करोड़ रुपए का लगा जुर्माना- India TV Paisa
Jio को कनेक्टिविटी नहीं देना पड़ा भारी, Vodafone, Idea और Airtel पर 3050 करोड़ रुपए का लगा जुर्माना

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों Bharti Airtel, Vodafone और Idea पर रिलायंस जियो को पर्याप्‍त कनेक्टिविटी उपलब्‍ध न कराने पर 3050 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। यह जुर्माना Reliance Jio को इंटरकनेक्शन सुविधा नहीं देने पर लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Vodafone ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, नेशनल रोमिंग पर इनकमिंग कॉल होगी फ्री

प्रति सर्किल 50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश

  • भारती एयरटेल और वोडाफोन पर प्रति सर्किल (21 सर्किल) के हिसाब से 50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
  • आइडिया पर भी इसी हिसाब से 19 सर्किल के लिए जुर्माना लगाया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

जियो ने की थी TRAI से शिकायत

  • 5 सितंबर को अपनी सर्विस लॉन्च करने वाली रिलायंस जियो ने ट्राई से शिकायत की थी।
  • जियो की शिकायत थी कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां उसे पर्याप्त संख्या में इंटरकनेक्शन उपलब्ध नहीं करवा रही हैं।
  • इसका नतीजा जियो के नेटवर्क में भारी संख्या में कॉल फेल होने के रूप में सामने आ रहा है।
  • ट्राई ने इसके बाद टेलिकॉम डिपार्टमेंट को तीन बड़ी कंपनियों पर जुर्माना लगाने का सुझाव दिया है।

शर्तों का नहीं हो रहा है सही से पालन

  • ट्राई ने पाया कि ये कंपनियां लाइसेंस शर्तों का पालन नहीं कर रही हैं।
  • ट्राई ने कहा कि इंटरकनेक्शन नहीं देने का उद्देश्य कंपीटिशन को दबाना है और यह उपभोक्ता हितों के खिलाफ है।
  • हालांकि ट्राई ने लाइसेंस रद्द करने का सुझाव नहीं दिया क्योंकि यह उपभोक्ताओं के लिए असुविधा की बड़ी वजह बन सकता है।
  • रिलायंस जियो ने कहा कि ऑपरेटर्स की तरफ से पर्याप्त इंटरकनेक्शन सुविधा नहीं मिलने की वजह से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर नेटवर्क पर उसकी 75 फीसदी कॉल फेल हो जा रही हैं।
  • सर्विस क्वॉलिटी के नियमों के मुताबिक इंटरकनेक्ट के बिंदु पर प्रति एक हजार कॉल में से 5 से अधिक कॉल फेल नहीं होनी चाहिए। हालांकि जुर्माने के संबंध में जब कंपनियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement