नई दिल्ली। केबल और डीटीएच (DTH) ग्राहकों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। जल्द ही आपके केबल और डीटीएच का बिल कम हो सकता है। डीटीएच और केबल सेवाएं महंगी होने की शिकायत के बाद भारतीय दूरसंचार नियामक आयोग (TRAI) ब्रॉडकास्टिंग और केबल इंडस्ट्री के टैरिफ की समीक्षा करने जा रहा है।
ट्राई ने ब्रॉडकास्टिंग और केबल सेवाओं के कार्ड पर टैरिफ ऑर्डर की समीक्षा के लिए लोगों की राय लेने के लिए कंसलटेंट पेपर (परामर्श पत्र) जारी किए हैं। ट्राई ने नया कंसलटेंट पेपर जारी करते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स से 30 सितंबर तक राय मांगी है। कई लोगों ने ट्राई के नए टैरिफ पर सवाल उठाए थे।
कंसलटेंट पेपर में ट्राई ने चैनल के बुके पर दिए जाने वाले डिस्काउंट, बुके चैनल की जरूरत और सीलिंग प्राइस पर राय मांगी है। इसके अलावा नेटवर्क कनेक्शन फीस और लंबी अवधि के प्लान की समीक्षा भी होगी। कई ब्रॉडकास्टर बुके पर 70 फीसदी छूट दे रहें है। 16 सिंतबर तक लोग कंस्लटेशन पर अपनी राय दे सकते है। काउंटर कमेंट देने की अंतिम तारीख 30 सिंतबर है।
बता दें कि ट्राई ने ग्राहकों को अतिरिक्त चैनल के बोझ से मुक्ति दिलाने के लिए मार्च 2017 में नया रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार किया था, जो 29 दिसंबर 2018 से लागू हुआ। इसके विश्लेषण पर पता चला कि नए नियमों के बाद चैनल की कीमतों में पारदर्शिता आई, स्टेकहोल्डर्स के बीच मौजूद विवाद को कम किया गया। लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों को टीवी चैनल चुनने के पर्याप्त आजादी नहीं मिली।