नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यूजर्स को मिलने वाली तत्काल आधार पर मोबाइल इंटरनेट डेटा की गति मापने वाला एप को लॉन्च किया है। इस मौके पर रेगुलेटर ने कहा कि वह एक महीने के अंदर वायरलेस डेटा के लिए नए सर्विस क्वालिटी नियम तय करेगा। इससे यूजर्स को इंटरनेट की सही स्पीड मिल सकेगी।
ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, हम जल्द वायरलेस डेटा के सेवा गुणवत्ता मानक को तय करने को परामर्श पत्र जारी करेंगे। ट्राई माईस्पीड एप के जरिए हम उपभोक्ताओं से तत्काल आधार पर आंकड़े पा सकेंगे। इसे ट्राई एनालिटिक्स पोर्टल पर डाला जाएगा। यह तत्काल आधार पर किसी क्षेत्र में प्रत्येक ऑपरेटर की डेटा स्पीड दिखाएगा। नियामक ने वायरलेस डेटा के लिए पहले भी सेवा गुणवत्ता मानक जारी किया था। लेकिन शर्मा ने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों ने शिकायत की थी कि भौतिकी सिद्धान्त उनके द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली न्यूनतम स्पीड की गारंटी नहीं देता।
आर एस शर्मा ने कहा, अब हम उनसे कह रहे हैं कि यदि वे डेटा की न्यूनतम स्पीड नहीं दे सकते तो कम से कम औसत गति सुनिश्चित करें। परामर्श पत्र में हम इस बात पर विचार करेंगे कि औसत मानदंड क्या होना चाहिए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नियम तय होने से यूजर्स को मिल रहे इंटरनेट की स्पीड को सुनिश्चित किया जा सकेगा।