Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो के मामले में TRAI ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर लगाए गए जुर्माने को उचित ठहराया

रिलायंस जियो के मामले में TRAI ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर लगाए गए जुर्माने को उचित ठहराया

TRAI ने रिलायंस जियो को पर्याप्त मात्रा में पीओआई उपलब्ध न कराने के मामले में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के जुर्माने का मजबूती से बचाव किया है।

Manish Mishra
Updated : May 25, 2017 9:28 IST
रिलायंस जियो के मामले में TRAI ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर लगाए गए जुर्माने को उचित ठहराया
रिलायंस जियो के मामले में TRAI ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर लगाए गए जुर्माने को उचित ठहराया

नई दिल्ली भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने रिलायंस जियो को फोन कॉल्स पूरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में इंटरकनेक्ट पॉइंट (पीओआई) उपलब्ध न कराने के मामले में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के खिलाफ 3,050 करोड़ रुपए के जुर्माने का मजबूती से बचाव किया है।

दूरसंचार विभाग द्वारा उठाए गए सवालों का क्रम से जवाब देते हुए TRAI ने कहा कि तीनों मौजूदा ऑपरेटरों ने जान बूझकर रिलायंस जियो को पीओआई उपलब्ध कराने में देरी की, जिससे नई कंपनी के प्रवेश में अड़चन लगाई जा सके। इससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें :Cabinet Decision: सरकार ने 25 वर्ष पुराने FIPB को समाप्त करने को दी मंजूरी, FDI नियमों को बनाया और आसान

उसने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटर लाइसेंस शर्तों से बंधे हुए हैं और उनके लिए सेवाओं की गुणवत्ता कायम रखने जरूरी है। ऐसे में किसी तरह के उल्लंघन को लाइसेंस के नियम और शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा। TRAI ने कहा कि लाइसेंस के नियओं और शर्तों का पालन नहीं करने पर लाइसेंस वापस लिया जा सकता है। हालांकि, प्राधिकरण ने उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए इस तरह का कदम न उठाते हुए वृहद जनहित में प्रति सर्किल 50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : उड़ान योजना में है बदलाव का प्रस्ताव, अगस्त से दूसरे चरण के मार्गों का बंटवारा संभव

दूरसंचार विभाग ने फरवरी में TRAI से कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था। TRAI से यह बताने को कहा गया था कि किस आधार पर यह जुर्माना लगाया गया है और इसकी गणना कैसे की गई है। कानून के किस प्रावधान के तहत यह फैसला किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail