नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने नेट निरपेक्षता की सीमाओं के बीच ग्राहकों को मुफ्त इंटरनेट सेवा देने के तौर-तरीकों पर विचार करने का प्रस्ताव किया है। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए विवेधकारी मूल्य संबंधी नियमों के तहत ट्राई ने फेसबुक की फ्री बेसिक्स और एयरटेल जीरो जैसी सेवाओं को बंद करवा दिया था।
अपने ताजा परामर्श पत्र में ट्राई ने कहा है, यह परामर्श पत्र (मुफ्त डाटा सेवा पर) जारी किया जा रहा है ताकि उन तौर-तरीकों की पड़ताल की जा सके जिनसे मुफ्त डाटा के लाभों को प्राप्त किया जा सके साथ ही ऐसी किसी चालाकी से बचा जा सके जिसको रोकने के लिए विभेदकारी मूल्य संबंधी नियम बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- ट्राई तीन दिन में शुरू करेगा नेट निरपेक्षता पर विचार-विमर्श प्रक्रिया
ट्राई के इस कदम से उन ऐप्स और मंचों के लिए एक उम्मीद जागी है जो इंटरनेट पर सामग्री के प्रवाह पर किसी तरह की रोक के बिना मुफ्त डाटा उपलब्ध कराना चाहते हैं। सेवदीइंटरनेट के कार्यकर्ता निखिल पहवा ने कहा उन्हें इस परिचर्चा पत्र के जारी किये जाने पर कोई आश्चर्य नहीं है क्यों कि इसमें केवल मुफ्त डाटा के उपायों पर चर्चा की गयी है। यह पिछले परिचर्चा पत्र की ही कड़ी लगता है पर इससे मुफ्त डाटा व्यवस्था के बारे में कुछ स्पष्टता आ सकती है। इस पर टिप्पणियां 16 जून तक तथा जवाबी टिप्पणियां 30 जून तक भेजी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- कॉल ड्रॉप: टेलीकॉम कंपनियों ने हर्जाने से बचने के लिए चली एक और चाल, कहा- कर्ज तले दबी है पूरी इंडस्ट्री