Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विकास से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 5G इस्तेमाल करे भारत : TRAI चेयरमैन

विकास से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 5G इस्तेमाल करे भारत : TRAI चेयरमैन

TRAI के चेयरमैन आर एस शर्मा के अनुसार, 5G टेक्‍नोलॉजी के जरिए भारत को परिवहन तथा कृषि जैसे क्षेत्रों में विकास की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

Manish Mishra
Published on: March 02, 2017 8:59 IST
विकास से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 5G इस्तेमाल करे भारत : TRAI चेयरमैन- India TV Paisa
विकास से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 5G इस्तेमाल करे भारत : TRAI चेयरमैन

बार्सिलोना। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चेयरमैन आर एस शर्मा का मानना है कि भारत को आगामी 5G टेक्‍नोलॉजी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के एप्लिकेशंस का पूरा लाभ उठाना चाहिए और परिवहन तथा कृषि जैसे क्षेत्रों में विकास की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : भारत में जल्‍द आएगा 5G, जुलाई और दिसंबर के बीच होगी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी : टेलीकॉम सचिव

शर्मा ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मौके पर कहा,

5G एक काफी रोमांचक क्षेत्र है जिसमें एप्लिकेशन में काफी विविधता होगी। यह काफी शानदार टेक्‍नोलॉजी होगी। भारत को एक देश के रूप में जल्द से जल्द इसका इस्तेमाल कर विकास से जुड़ी समस्याओं को हल करना चाहिए।

अमेरिका और जापान में चल रहा है 5G का परीक्षण

  • अमेरिका और जापान जैसे देशों में 5G टेक्‍नोलॉजी का परीक्षण किया जा रहा है।
  • शर्मा ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों को एप्लिकेशन परिदृश्य को देखना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि 5G का इस्तेमाल स्मार्ट परिवहन, स्मार्ट सिटी और कृषि क्षेत्र में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

  • उन्होंने कहा कि 2G-3G-4G संचार प्रौद्योगिकियां हैं जबकि 5G में टेक्‍नोलॉजी का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाना है जो परंपरागत रूप से संचार से नहीं जुड़े हैं।
  • इनमें इंटरनेट आफ थिंग्स, कनेक्‍टेड कारें, स्मार्ट परिवहन, स्मार्ट लाइटिंग के साथ कृषि और सिंचाई क्षेत्र शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement