Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्राई की कॉल कनेक्ट समीक्षा अनुचित, घरेलू टर्मिनेशन चार्ज तय करने के लिए मांगी हैं टिप्‍पणियां

ट्राई की कॉल कनेक्ट समीक्षा अनुचित, घरेलू टर्मिनेशन चार्ज तय करने के लिए मांगी हैं टिप्‍पणियां

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दूरसंचार नियामक ट्राई के कॉल जु़ड़ाव शुल्क पर परिचर्चा पत्र को मौजूदा सेवाप्रदाताओं के लिए अनुचित करार दिया।

Abhishek Shrivastava
Published : August 08, 2016 18:44 IST
ट्राई की कॉल कनेक्ट समीक्षा अनुचित, घरेलू टर्मिनेशन चार्ज तय करने के लिए मांगी हैं टिप्‍पणियां
ट्राई की कॉल कनेक्ट समीक्षा अनुचित, घरेलू टर्मिनेशन चार्ज तय करने के लिए मांगी हैं टिप्‍पणियां

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की संस्था सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने दूरसंचार नियामक ट्राई के कॉल जु़ड़ाव शुल्क पर परिचर्चा पत्र को मौजूदा सेवाप्रदाताओं के लिए अनुचित करार दिया। साथ ही उसने ट्राई द्वारा एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल जुड़ने (इंटरकनेक्ट) की प्रक्रिया की समीक्षा शुरू किए जाने पर सवाल उठाते हुए इसे नए सेवाप्रदाताओं के पक्ष में बताया है।

सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने कहा, हम यह समझने में नाकाम हैं कि इतनी हड़बड़ी क्या है। आमतौर पर समीक्षा के लिए दो-तीन साल की अवधि होती है, लेकिन इसे अभी एक ही साल हुआ है। शुक्रवार को ट्राई ने 4जी और इंटरनेट टेलीफोन के माध्यम से ग्राहकों के बातचीत करने के बदलते तौर तरीकों को देखते हुए एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल जुड़ने के शुल्कों की समीक्षा शुरू की है।

मौजूदा समय में किसी मोबाइल से मोबाइल स्थानीय या राष्ट्रीय कॉल खत्म होने का शुल्क 14 पैसे प्रति मिनट आंका गया है, जबकि वायरलेस या वायरलाइन माध्यम पर अंतरराष्ट्रीय आगमन कॉल (इनकमिंग) के खत्म होने का शुल्‍क (टर्मिनेशन चार्ज) 53 पैसे प्रति मिनट है। हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने घरेलू टर्मिनेशन चार्ज को तय किए जाने के लिए सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement