Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टेलीकॉम कंपनियां इंटरकनेक्ट मसले को आपस में सुलझाएं: ट्राई

टेलीकॉम कंपनियां इंटरकनेक्ट मसले को आपस में सुलझाएं: ट्राई

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों और नई कंपनी रिलायंस जियो से पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के मुद्दों को आपस में सुलझाने के लिए कहा है।

Dharmender Chaudhary
Published on: November 02, 2016 16:23 IST
टेलीकॉम कंपनियां इंटरकनेक्ट मसले को आपस में सुलझाएं: ट्राई- India TV Paisa
टेलीकॉम कंपनियां इंटरकनेक्ट मसले को आपस में सुलझाएं: ट्राई

नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों और नई कंपनी रिलायंस जियो से पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के मुद्दों को आपस में सुलझाने के लिए कहा है। ट्राई ने इससे पहले इस संबंध में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर पर 3050 करोड़ रुपए जुर्माना लगाए जाने की सिफारिश की है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा ने मंगलवार को इस संबंध में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियों के साथ करीब दो घंटे लंबी बैठक की।

  • सूत्रों ने कहा कि शर्मा ने कंपनियों से कहा कि वह जल्द से जल्द इस मुद्दे को आपस में सुलझा लें।
  • साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी कि यदि सेवा के मानकों का उल्लंघन किया गया तो उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
  • पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के माध्यम से ही दो नेटवर्कों के बीच आपस में कॉल जुड़ती है।

एयरटेल के सीईओ का बयान…

एयरटेल के इंडिया सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा कि रिलायंस जियो फिलहाल सबकुछ मुफ्त में दे रही है, लेकिन एक समय पर यह ग्राहकों से इसके लिए पैसे चार्ज करना शुरू कर देगी क्योंकि कोई भी कंपनी हमेशा के लिए सारी सर्विस फ्री नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल अपनी कीमतों में कोई कटौती नहीं कर रही है, लेकिन हम रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान्स का मार्केट में आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके अनुसार एयरटेल भी प्लान में फेरबदल करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement