नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों और नई कंपनी रिलायंस जियो से पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के मुद्दों को आपस में सुलझाने के लिए कहा है। ट्राई ने इससे पहले इस संबंध में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर पर 3050 करोड़ रुपए जुर्माना लगाए जाने की सिफारिश की है।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा ने मंगलवार को इस संबंध में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियों के साथ करीब दो घंटे लंबी बैठक की।
- सूत्रों ने कहा कि शर्मा ने कंपनियों से कहा कि वह जल्द से जल्द इस मुद्दे को आपस में सुलझा लें।
- साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी कि यदि सेवा के मानकों का उल्लंघन किया गया तो उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
- पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के माध्यम से ही दो नेटवर्कों के बीच आपस में कॉल जुड़ती है।
एयरटेल के सीईओ का बयान…
एयरटेल के इंडिया सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा कि रिलायंस जियो फिलहाल सबकुछ मुफ्त में दे रही है, लेकिन एक समय पर यह ग्राहकों से इसके लिए पैसे चार्ज करना शुरू कर देगी क्योंकि कोई भी कंपनी हमेशा के लिए सारी सर्विस फ्री नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल अपनी कीमतों में कोई कटौती नहीं कर रही है, लेकिन हम रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान्स का मार्केट में आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके अनुसार एयरटेल भी प्लान में फेरबदल करेगी।