बीजिंग। अमेरिका द्वारा बुधवार को 16 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर लगाए गए शुल्क का जवाब चीन ने उसी भाषा में दिया है। चीन ने भी करीब 16 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर आज जवाबी शुल्क लगा दिया। इससे विश्व की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं का व्यापार युद्ध और गहरा गया है। चीन द्वारा लगाए गए शुल्क का असर अमेरिका से आने वाली कारों, साइकिलों, मैटल स्क्रैप और वेस्ट पेपर पर पड़ेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले कल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इससे पहले कहा था कि वह चीन के 16 अरब डॉलर के अतिरिक्त आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। चीन ने इसी का जवाब दिया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि नये शुल्क 23 अगस्त से प्रभावी होंगे। एक अनुमान के मुताबिक इन शुल्कों का असर दोनों देशों के बीच होने वाले 50 बिलियन डॉलर के व्यापार पर पड़ेगा।
बुधवार को अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले 16 अरब डॉलर की 279 सामानों पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने की घोषणा की थी। अमेरिका की ओर से शुल्क लगाने का यह दूसरा चरण है। यह शुल्क 23 अगस्त से लागू होगा। अमेरिका पहले ही 34 अरब डॉलर के उत्पादों पर 6 जुलाई से शुल्क लागू कर चुका है। हालांकि, अमेरिकी कंपनियों की चिंताओं को देखते हुये 16 अरब डॉलर की वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क को उस वक्त टाल दिया था।