नई दिल्ली। निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने निवेशकों और सदस्यों को सलाह दी है कि वे उन 386 शेयरों में कारोबार करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें, जिनमें कम खरीद-फरोख्त होती है। इनमें कई शेयर ऐसे हैं, जिन्हें बेचना आसान नहीं होता है क्योंकि इनमें खरीद-फरोख्त काफी कम होती है। ऐसे शेयर खरीदने पर निवेशक परेशानी में फंस सकते हैं। एक बार खरीदने पर इनके लिए खरीदार नहीं मिलते हैं।
बीएसई और एनएसई ने करीब-करीब एक जैसे शब्दों वाले सर्कुलर में अपने सदस्यों को सलाह दी है कि वह उन 386 शेयरों में कारोबार करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें, जिनमें कारोबार काफी कम होता है। इन शेयरों में वे अपने खाते में या फिर अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी करते समय सतर्क रहें। बीएसई ने 357 और एनएसई ने 29 शेयरों की सूची जारी की है, जिनमें कारोबार करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।
ऐसे कम खरीद फरोख्त वाले शेयरों में जिनका जिक्र दोनों बाजारों ने किया है, उनमें गोल्डस्टोन टेक्नोलॉजीज, उषा मार्टिन एजुकेशन एंड सॉल्यूशंस, खेतान (इंडिया), प्रदीप ओवरसीज, टुडेज राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, होटल रगबाय, ब्लू चिप इंडिया और गुजरात लीज फाइनेंसिंग शामिल हैं। शेयर बाजारों ने कहा है कि इन सभी 386 प्रतिभूतियों में 11 जनवरी से समय-समय पर नीलामी की जाती रहेगी। इन प्रतिभूतियों के बारे में जो चेतावनी दी गई है वह जुलाई से दिसंबर के दौरान इनमें हुई कारोबारी गतिविधियों के आधार पर है।