Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इनोवो क्रिस्टा के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, टोयोटा ने बढ़ाया उत्पादन

इनोवो क्रिस्टा के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, टोयोटा ने बढ़ाया उत्पादन

जापान की वाहन कंपनी टोयोटा हाल में पेश बहुउद्देश्यीय वाहन इनोवा क्रिस्टा के लिए प्रतीक्षा अवधि कम करने को लेकर उत्पादन बढ़ा रही है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: July 03, 2016 17:49 IST
No More Waiting: इनोवो क्रिस्टा के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, टोयोटा ने बढ़ाया उत्पादन- India TV Paisa
No More Waiting: इनोवो क्रिस्टा के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, टोयोटा ने बढ़ाया उत्पादन

नई दिल्ली। जापान की वाहन कंपनी टोयोटा हाल में पेश बहुउद्देश्यीय वाहन इनोवा क्रिस्टा के लिए प्रतीक्षा अवधि कम करने को लेकर उत्पादन बढ़ा रही है। कंपनी मांग को पूरा करने के लिये उत्पादन बढ़ाकर करीब 7,800 इकाई मासिक करेगी। टोयोटो किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) टोयोटा और किर्लोस्कर समूह की संयुक्त उद्यम इकाई है। कंपनी की कुल बुकिंग 30,000 इकाई पहुंच गई है जिसमें करीब आधा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए है। इसको देखते हुए कंपनी ने आपूर्तिकर्ता से ट्रांसमिशन बढ़ाने को कहा है।

टीकेएम निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री तथा विपणन) एन राजा ने कहा, इनोवो क्रिस्टा पेश किए जाने के बाद से हमारी बुकिंग 30,000 पहुंच गई है। इसमें से 50 फीसदी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन संस्करण के लिए है। फिलहाल प्रतीक्षा अवधि तीन महीने से अधिक है। यह पूछे जाने पर कि कंपनी प्रतीक्षा अवधि कम करने के लिये कैसे काम कर रही है, उन्होंने कहा, हम उत्पादन बढ़ा रहे हैं। मई में हमने उत्पादन शुरू किया है और हम करीब 6,000 इकाइयों को विनिर्माण किया है। जून में यह संख्या करीब 7,800 इकाई पहुंच गई। आने वाले समय में मांग के आधार पर हम इस स्तर को बनाये रखने की उम्मीद करते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए नई इनोवा क्रिस्‍टा

Innova @ Auto Expo

innova-4Innova @ Auto Expo

innova-1Innova @ Auto Expo

innova-2Innova @ Auto Expo

innova-5Innova @ Auto Expo

innova-3Innova @ Auto Expo

राजा ने कहा कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की मांग को देखते हुए टीकेएम ने अपने आपूर्तिकर्ता से उत्पादन बढ़ाने को कहा है। कंपनी ने जून में इनोवा क्रिस्टा की 8,171 इकाई बेची जबकि मई में यह संख्या 6,600 इकाई थी। टीकेएम की जून में घरेलू बाजार में कुल बिक्री 13,502 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 29 फीसदी अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement