Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Toshiba-JSW ने तैयार किया पहला मेड इन इंडिया स्टीम जेनरेटर, कर्नाटक में होगा इंस्‍टॉल

Toshiba-JSW ने तैयार किया पहला मेड इन इंडिया स्टीम जेनरेटर, कर्नाटक में होगा इंस्‍टॉल

Toshiba-JSW पावर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी चेन्नई इकाई में अभी तक का पहला मेड इन इंडिया भार टरबाइन जेनरेटर तैयार किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 22, 2016 18:29 IST
IndiaTV Hindi
Toshiba-JSW ने तैयार किया पहला मेड इन इंडिया स्टीम जेनरेटर, कर्नाटक में होगा इंस्‍टॉल

चेन्नई। Toshiba-JSW पावर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी चेन्नई इकाई में अभी तक का पहला मेड इन इंडिया भार टरबाइन जेनरेटर तैयार किया है। कंपनी ने इस हैवी जेनसेट को निर्धारित परियोजना स्थल के लिए भेज भी दिया है।

तोशीबा बेचेगी अपना फ्लैश चिप ऑपरेशन, 1.3 अरब डॉलर के घोटाले से उबरने की है कोशिश

Toshiba-JSW के आज यहां जारी बयान के अनुसार इस जेनरेटर को कर्नाटक में कुडगी सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन की दूसरी इकाई के लिए तैयार किया गया है। इसकी क्षमता 800 मेगावाट की है। यह जेनरेटर (एसटीजी) तोशिया का बड़े पैमान का पहला जेनरेशन सिस्टम है। जिसे स्‍था‍नीय स्तर पर खरीदे गए हिस्सों और सिस्टम के साथ भारत में निर्मित, असेंबल और परीक्षण किया गया है।

For Black Money: अब 3 लाख से अधिक के नकद लेन-देन पर लगेगी रोक, नहीं रख सकेंगे 15 लाख से ज्यादा कैश

Toshiba-JSW के प्रबंध निदेशक योशिआकी इनेयामा ने कहा, हमने तोशिबा जेएसडब्ल्यू की स्थापना इंजीनियरिंग, खरीद, विनिर्माण, निर्माण और सेवा (ईएमपीसीएस) के जरिए एक ही जगह पर समाधान पेश करने के लिए की है। इस शिपमेंट (बिक्री) के जरिए हमने भारत व पड़ोसी देशों में ग्राहकों के लिए खरीदे से लेकर परीक्षण और शिपिंग तक, अपना स्थानीय विनिर्माण शुरू किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement