Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून माह में 77.6 करोड़ के पार

दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून माह में 77.6 करोड़ के पार

लगातार दो महीने घटने के बाद छह प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों का शुद्ध ग्राहक आधार जून 2016 में 35 लाख बढ़कर 77.697 करोड़ उपयोक्ता हो गया।

Dharmender Chaudhary
Updated : July 18, 2016 20:17 IST
जून में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 77.6 करोड़ के पार, जीएसएम ग्राहकों की संख्या 35 लाख बढ़ी
जून में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 77.6 करोड़ के पार, जीएसएम ग्राहकों की संख्या 35 लाख बढ़ी

नई दिल्ली। लगातार दो महीने घटने के बाद छह प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों का शुद्ध ग्राहक आधार जून 2016 में 35 लाख बढ़कर 77.697 करोड़ उपयोक्ता हो गया। उद्योग संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने ग्राहकों के बारे में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, जीएसएम ग्राहकों की कुल संख्या जून 2016 में 77.697 करोड़ हो गई।

सीओएआई के अनुसार, जून 2016 में जीएसएम ग्राहकों की संख्या 35 लाख बढ़ी। सीओएआई ने छह दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर, एयरसेल, टेलीनोर और एमटीएनएल से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। इन छह कंपनियों की भारतीय मोबाइल बाजार में कुल हिस्सेदारी लगभग 70 फीसदी है।

इससे पहले अप्रैल व मई में इन कंपनियों के शुद्ध ग्राहकों की संख्या में क्रमश: 2.2 लाख 2.4 लाख की गिरावट आई थी। इससे पहले सीओएआई ने मई में शुद्ध ग्राहक बढ़ने की सूचना दी थी हालांकि बाद में इसमें सुधार किया गया। उक्त कंपनियों में ग्राहकों की संख्या के लिहाज से एयरटेल पहले नंबर पर है। उसके कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 14 लाख बढ़कर 25.573 करोड़ हो गई। नए ग्राहक जोड़ने के लिहाज से इसके बाद क्रमश वोडाफोन, एयरसेल, आइडिया सेल्यूलर, टेलीनोर व एमटीएनएल का नंबर आता है। इस रिपोर्ट में रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा टेलीसर्विसेज और बीएसएनएल के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- What an Idea! आइडिया ने 4G और 3G के 67 फीसदी तक घटाए दाम, एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देगी कंपनी

यह भी पढ़ें- एयरटेल और एयरसेल के बीच 4G स्पेक्ट्रम सौदे को मिली मंजूरी, टेलीकॉम मंत्रालय ने दी हरी झंडी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement