Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार की टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, निवेशकों को हुआ फायदा

शेयर बाजार की टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, निवेशकों को हुआ फायदा

बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई जबरदस्त उछाल में देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 ने अपने बाजार पूंजीकरण में 1 लाख करोड़ रुपए का इजाफा किया।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 06, 2016 13:24 IST
शेयर बाजार की टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, निवेशकों को हुआ फायदा
शेयर बाजार की टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, निवेशकों को हुआ फायदा

नई दिल्‍ली। बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई जबरदस्त उछाल में देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 ने अपने बाजार पूंजीकरण में 1 लाख करोड़ रुपए का इजाफा किया। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1492 अंकों की जबरदस्त उछाल देखने को मिली और यह 24,646 के स्तर पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार के लिहाज से बीते 4 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी थी। देश की टॉप 10 कंपनियों में से सन फार्मा, ONGC और HUL को छोड़कर शेष 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,14,051.52 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

सबसे ज्यादा बढ़त TCS के बाजार पूंजीकरण में देखने को मिली। कंपनी की मार्केट कैप 28,443.12 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,64,833.80 करोड़ रुपए हो गई। इसके बाद ITC की वैल्यूएशन में 20,101.77 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 3,26,069 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इसी क्रम में आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप बढ़कर 3,26,069.99 करोड़ रुपए हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप में कुल 18,141.99 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। इसके बाद अन्य कंपनियों में HDFC बैंक की मार्केट कैप 15,591.14 करोड़ रुपए बढ़कर 2,58,058.19 करोड़ रुपए, HDFC की मार्केट कैप 11,655.46 करोड़ रुपए बढ़कर 1,78,227.35 करोड़ रुपए, इंफोसिस की मार्केट कैप 11,369.88 करोड़ रुपए बढ़कर 268,868.86 करोड़ रुपए और कोल इंडिया की मार्केट कैप 8748.16 करोड़ रुपए बढ़कर 205,408.17 करोड़ रुपए हो गई।

वहीं बाजार पूंजीकरण में गिरावट की बात करें तो ONGC के बाजार पूंजीकरण में 11,977.69 करोड़ रुपए की कमी आई। यह घटकर 1,71,965.35 करोड़ रुपए रह गया। वहीं सन फार्मा की मार्केट कैप 3,333.23 करोड़ रुपए की गिरावट के बाद 2,06,299.64 करोड़ रुपए और HUL की मार्केट कैप 432.77 करोड़ रुपए घटकर 1,83,626. 08 करोड़ रुपए रह गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement