Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 41,687 करोड़ रुपए बढ़ा, एचडीएफसी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 41,687 करोड़ रुपए बढ़ा, एचडीएफसी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 41,687 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी और आईटीसी सबसे अधिक लाभ में रहीं।

Dharmender Chaudhary
Published : September 04, 2016 14:20 IST
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 41,687 करोड़ रुपए बढ़ा, एचडीएफसी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 41,687 करोड़ रुपए बढ़ा, एचडीएफसी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 41,687 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी और आईटीसी सबसे अधिक लाभ में रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया को छोड़कर अन्य सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 11,309.5 करोड़ रुपए बढ़कर 2,27,624.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 10,759.78 करोड़ रुपए बढ़कर 3,17,554.46 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक की 7,237.81 करोड़ रुपए बढ़कर 3,26,549.50 करोड़ रुपए हो गई।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,938.52 करोड़ रुपए के इजाफे से 1,97,446.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 3,733.37 करोड़ रुपए बढ़कर 1,99,080.67 करोड़ रुपए हो गई। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,365.85 करोड़ रुपए बढ़कर 2,36,826.48 करोड़ रुपए और ओएनजीसी का 342.22 करोड़ रुपए बढ़कर 2,04,347.88 करोड़ रुपए हो गया। वहीं दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,800.14 करोड़ रुपए घटकर 3,28,477.87 करोड़ रुपए पर आ गया। टीसीएस को सप्ताह के दौरान 3,083.72 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 4,95,267.06 करोड़ रुपए रह गया।

कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 600.05 करोड़ रुपए घटकर 2,10,019.12 करोड़ रुपए रह गया। शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, हिंद यूनिलीवर और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 749.86 अंक या 2.69 प्रतिशत लाभ रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237.10 अंक या 2.76 प्रतिशत लाभ में रहा। यह दो माह में सेंसेक्स और निफ्टी की सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़त है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement