मुंबई। रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कंपनी में शीर्ष स्तर पर एक बड़े फेरबदल की घोषणा की है। आदि गोदरेज कंपनी के मानद चेयरमैन बन गए हैं। वहीं पिरोजशा गोदरेज को कंपनी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पिरोजशा फिलहाल कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
मोहित मल्होत्रा गोदरेज प्रॉपर्टीज के नए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ होंगे। फिलहाल वह कंपनी में कार्यकारी निदेशक हैं।
- आदि गोदरेज के पुत्र पिरोजशा 2004 में कंपनी से जुड़े थे और वह 2012 से प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हैं।
- मल्होत्रा गोदरेज प्रॉपर्टीज से 2010 में जुड़े थे। पहले वह कंपनी के कारोबार विकास प्रमुख थे।
- उसके बाद उन्होंने बड़े नेतृत्व वाली भूमिका भी संभाली। फिलहाल वह गोदरेज प्रॉपर्टीज के अखिल भारतीय परिचालन के प्रमुख हैं।
- उन्हें 2015 में गोदरेज प्रॉपर्टीज के निदेशक मंडल में कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल किया गया था।
- कंपनी ने कहा है कि ये सभी बदलाव एक अप्रैल से लागू होंगे।
गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने इस घटनाक्रम पर कहा कि,
पिरोजशा, मोहित और गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कठिन बाजार परिस्थितियों में शानदार नतीजे दिए हैं और मुझे विश्वास है कि वे कंपनी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ 77.2 करोड़ रुपए
- गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 77.25 करोड़ रुपए रहा है।
- पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 27.06 करोड़ रुपए था।
- कंपनी की परिचालन से कुल आय दोगुना बढ़कर 518.25 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 247.24 करोड़ रुपए थी।