नई दिल्ली। बीते हफ्ते शेयर बाजार में आई तेजी में देश की टॉप कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में जोरदार इजाफा हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की दस शीर्ष कंपनियों में से चार का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 38,703 करोड़ रुपए बढा । इसमें सबसे अधिक फायदा कोल इंडिया लिमिटेड को हुआ।
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में TCS, इन्फोसिस, कोल इंडिया व एचयूएल का बाजार पूंजीकरण जहां बढा वहीं RIL, HDFC बैंक, ITC, HDFC, ONGC व सनफार्मा के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। छह शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल मिलाकर 34,472 करोड़ रुपए की गिरावट आई। यह राशि चार शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल वृद्धि की तुलना में कम है।
बीते सप्ताह में कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 17,433.17 करोड़ रुपए बढ़कर 1,95,144.08 करोड़ रुपये हो गया। TCS का बाजार पूंजीकरण 11,586.11 करोड़ रुपए बढ़कर 5,18,390.03 करोड़ रुपए, एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 5,078.01 करोड़ रुपए बढ़कर 1,91,512 करोड़ रुपए हो गया। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,605.38 करोड़ रुपए बढ़कर 2,90,896.56 करोड़ रुपए हो गया।
वहीं बीते सप्ताह में सन फार्मा का बाजार पूंजीकरण 20,998.41 करोड़ रुपए, IRL का बाजार पूंजीकरण 4653.62 करोड़ रुपए, ITC का बाजार पूंजीकरण 3902.9 करोड़ रुपए, HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,563.2 करोड़ रुपए व ONGC का बाजार पूंजीकरण 1,069.43 करोड़ रुपए घटा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: IRL, HDFC बैंक, इन्फोसिस, ITC, HDFC, CIL, HUL, ONGC व सन फार्मा रही।
यह भी पढ़ें- सेबी की 4200 कंपनियों को डीलिस्ट करने की तैयारी, 7 सालों से इनके शेयरों में नहीं हो रहा है कारोबार