Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महज 25 दिन में इस हॉलीवुड फिल्म ने कर ली 6500 करोड़ रुपए की कमाई, जानिए सबसे ज्यादा कमाऊ 5 फिल्में

महज 25 दिन में इस हॉलीवुड फिल्म ने कर ली 6500 करोड़ रुपए की कमाई, जानिए सबसे ज्यादा कमाऊ 5 फिल्में

हॉलीवुड फिल्मों ने अबतक सबसे हिट फिल्म 2009 में आई अवतार रही है जिसने लगभग 2.8 अरब डॉलर की कमाई की है, दूसरे नंबर पर 1997 में आई टाइटैनिक थी जिसने 2.20 अरब डॉलर कमाए थे

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : March 11, 2018 13:01 IST
black panther
Top five grossing hollywood movies

नई दिल्ली। भारत में फिल्मों से कमाई की जब भी बात आती है तो सबसे आगे बाहूबली और दंगल जैसी फिल्मों का नाम आता है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो कोई भारतीय फिल्म टॉप 100 फिल्मों नहीं आती है, पूरी दुनियां में भले ही भारत में सबसे ज्यादा फिल्में बनती हों लेकिन फिल्मों से कमाई के मामले में हॉलीवुड सबसे आगे है।

25 दिन में ब्लैक पैंथर ने कमाए 6500 करोड़

हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ अपनी कमाई को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है, अपनी रिलीज के बाद 25 दिन के अंदर यह फिल्म दुनियाभर से 1 अरब डॉलर यानि लगभग 6500 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने अपने घरेलू  बॉक्स ऑफिस पर 53.1 करोड़ डॉलर यानि लगभग 3450 करोड़ रुपए की कमाई की है जबकि बाकी करीब 50 करोड़ डॉलर की कमाई विदेशी बाजारों से हुई है।

सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली भारतीय फिल्में

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहूबली 2 रही है और फिल्म ने 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है, इसके बाद आमिर खान की दंगल रही है जो 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने में कामयाब रही है लेकिन कोई भी भारतीय फिल्म कमाई के मामले में हॉलीवुड फिल्मों की अबतक बराबरी नहीं कर पायी है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में

विकीपीडिया के मुताबिक हॉलीवुड फिल्मों ने अबतक सबसे हिट फिल्म 2009 में आई अवतार रही है जिसने लगभग 2.8 अरब डॉलर की कमाई की है, 2009 में डॉलर का भाव 50 रुपए के करीब होता था इस लिहाज से उस समय इस फिल्म ने लगभग 14000 करोड़ रुपए की कमाई की थी, दूसरे नंबर पर 1997 में आई टाइटैनिक है जिसने उस समय 2.20 अरब डॉलर कमाए थे, तीसरे नंबर पर 2015 में स्टार वार सीरीज की स्टार वार: द फोर्स अवेकन रही है जिसने 2.06 अरब डॉलर कमाए थे, चौथे नंबर पर 2015 में आई जुरासिक वर्ल्ड रही है जिसने 1.67 अरब डॉलर कमाए थे और पांचवें नंबर पर 2012 में आई द अवेंजर रही है जिसने 1.51 अरब डॉलर की कमाई की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement