Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 27,727 करोड़ रुपए घटा

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 27,727 करोड़ रुपए घटा

सेंसेक्स की आठ कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 27,727.1 करोड़ रुपए घट गया। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टीसीएस रहीं।

Dharmender Chaudhary
Published on: June 26, 2016 17:50 IST
सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 27,727 करोड़ रुपए घटा- India TV Paisa
सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 27,727 करोड़ रुपए घटा

नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 27,727.1 करोड़ रुपए घट गया। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टीसीएस रहीं। सप्ताह के दौरान जहां टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी, हिंद यूनिलीवर तथा ओएनजीसी के मार्केट कैप में गिरावट आई, वहीं इन्फोसिस और सन फार्मा के बाजार हैसियत बढ़ गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 7,052.3 करोड़ रुपए घटकर 3,08,518.6 करोड़ रुपए पर आ गया, वहीं टीसीएस की बाजार हैसियत 6,463 करोड़ रुपए घटकर 5,06,537.9 करोड़ रुपए रह गई। आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 4,949 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 2,84,388.3 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,748.4 करोड़ रुपए घटकर 1,85,908.7 करोड़ रुपए रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 1,886.1 करोड़ रुपए घटकर 2,94,125.1 करोड़ रुपए तथा कोल इंडिया का 1,073.78 करोड़ रुपए घटकर 1,96,849.5 करोड़ रुपए रह गया।

ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 898.32 करोड़ रुपए घटकर 1,79280.3 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी का 656.1 करोड़ रुपए के नुकसान से 1,93,454.8 करोड़ रुपए रह गया।  इस रख के उलट सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,721.1 करोड़ रुपए बढ़कर 2,74,370 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं सनफार्मा का बाजार पूंजीकरण 2,635.3 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 1,81,404.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा तथा ओएनजीसी का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 228.2 अंक टूटकर 26,397.71 अंक पर आ गया।

यह भी पढ़ें- Brexit के फैसले से पहले दुनिया भर के बाजारों में गिरावट, सेंसेक्‍स 1010 और निफ्टी 300 अंक टूटा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement