नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 62,997.73 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। सबसे अधिक लाभ में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर अन्य कंपनियों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईटीसी, एसबीआई, मारुति सुजुकी आदि के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 22,650.95 करोड़ रुपए बढ़कर 2,84,140.36 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 19,579.63 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,58,002.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 7,639.37 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,58,270.95 करोड़ रुपए रही।
सप्ताह के दौरान इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,123.01 करोड़ रुपए बढ़कर 2,29,200.62 करोड़ रुपए रहा, जबकि आईटीसी की बाजार हैसियत 3,344.5 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,54,212.97 करोड़ रुपए रही। मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 2,850.12 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,30,243.91 करोड़ रुपए रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,617.65 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 5,18,408.04 करोड़ रुपए रहा। ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में 192.5 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,11,363.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,560.15 करोड़ रुपए घटकर 4,75,269.75 करोड़ रुपए पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 963.19 करोड़ रुपए घटकर 2,49,800.85 करोड़ रुपए रह गया। टॉप-10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, इंफोसिस और ओएनजीसी का स्थान रहा।