Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टॉप-100 कंपनियों ने 5 साल में अर्जित की 38.9 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति, लगातार 5वें साल TCS रही सबसे आगे

टॉप-100 कंपनियों ने 5 साल में अर्जित की 38.9 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति, लगातार 5वें साल TCS रही सबसे आगे

देश की टॉप-100 कंपनियों ने मार्केट वैल्‍यूएशन के आधार पर पिछले पांच साल में 38.9 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated : December 08, 2017 18:55 IST
wealth
wealth

मुंबई। देश की टॉप-100 कंपनियों ने मार्केट वैल्‍यूएशन के आधार पर पिछले पांच साल में 38.9 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की है। इन सभी कंपनियों में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) लगातार पांचवे साल संपत्ति निर्माण में सबसे आगे रही है।

प्रमुख ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल की 22वीं वार्षिक संपत्ति निर्माण अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार संपत्ति बनाने के मामले में टीसीएस पहले स्‍थान पर है। वर्ष 2012 से 2017 के बीच कंपनी ने करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की संपत्ति का निर्माण किया है। इस मामले में दूसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक रहा, जिसने समीक्षावधि में 2.31 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति का निर्माण किया। तीसरे क्रम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही, जिसने 1.89 लाख करोड़ की संपत्ति का निर्माण किया। 1.59 लाख करोड़ रुपए के साथ आईटीसी चौथे और 1.41 लाख करोड़ रुपए के साथ मारुति सुजुकी पांचवें स्‍थान पर रही।

कुलमिलाकर, टॉप-100 कंपनियों ने 2012 से 2017 के दौरान 38.9 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति का निर्माण किया है। अजंता फार्मा लगातार तीसरे साल सबसे तेज संपत्ति निर्माण करने वाली कंपनी के रूप में उभरकर सामने आई है। 2012 से 2017 के दौरान अजंता फार्मा के शेयर का मूल्‍य 29 गुना बढ़ा है। सेक्‍टर वाइज देखें तो बैंकिंग और फाइनेंस संपत्ति निर्माण के मामले में सबसे आगे रहे हैं। इस सेक्‍टर ने पांच साल के दौरान 9.34 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति का निर्माण किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement