नई दिल्ली। केंद्र सरकार सभी तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर छपने वाली चेतावनी के लिए तस्वीरों तथा वाक्यों का नया सेट जारी कर रही है। इसके अलावा संदेश को और व्यापक करने के लिए उसकी योजना पैकेटों पर नशा मुक्ति के लिए टोल-फ्री राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर भी छापने की है। राष्ट्रीय तंबाकू लत मुक्ति लाइन 1800227787 एक समर्पित टोल फ्री नंबर है जो लोगों को तंबाकू की लत छोड़ने में लोगों को सलाह एवं मदद प्रदान करता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सितंबर 2015 में यह अनिवार्य कर दिया था कि एक अप्रैल 2016 से सभी तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर 85 प्रतिशत हिस्से में वैधानिक चेतावनी छपी हो। मंत्रालय अब इन चेतावनियों के असर तथा लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए तस्वीरों एवं वाक्यों का नया सेट जारी कर रही है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य यह मालूम करना है कि तस्वीरों एवं वाक्यों का नया सेट प्रभावी है या नहीं। हमारी टीम लोगों के बीच जाकर उनके सुझाव ले रही हैं।