Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पतंजलि से प्रतिस्पर्धा के लिए 25 नए उत्पाद लाएगी नेस्ले

पतंजलि से प्रतिस्पर्धा के लिए 25 नए उत्पाद लाएगी नेस्ले

नेस्ले इंडिया ने अपने उत्पादों को लेकर आक्रामक रुख अपनाया है। उसकी योजना विभिन्न श्रेणियों में 25 उत्पाद पेश करने की ताकि पतंजलि से निपटा जा सके।

Dharmender Chaudhary
Published : June 20, 2016 19:16 IST
नेस्ले ने बनाई पतंजलि से मुकाबला करने की नई रणनीति, लॉन्च करेगी 25 नए प्रोडक्ट
नेस्ले ने बनाई पतंजलि से मुकाबला करने की नई रणनीति, लॉन्च करेगी 25 नए प्रोडक्ट

नई दिल्ली। मैगी विवाद से उबरने के बाद नेस्ले इंडिया ने अपने उत्पादों को लेकर आक्रामक रुख अपनाया है। उसकी योजना विभिन्न श्रेणियों में 25 उत्पाद पेश करने की ताकि पतंजलि जैसी नई प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से मिल रही चुनौती से निपटा जा सके। कंपनी का दावा है कि इंस्टेंट नूडल्स बाजार में उसकी हिस्सेदारी 55.5 फीसदी है। हालांकि पिछले साल मैगी पर प्रतिबंध से हुए 500 करोड़ के नुकसान से वित्तीय तौर पर पूरी तरह उबरने में अभी कुछ और तिमाहियों का वक्त लगेगा।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, हमने तूफान का सामना किया है और अभी भी दो मामले अदालत में लंबित पड़े हैं। अब समय आ गया है कि हम इस लहर पर सवार हों।

इस क्रम में नेस्ले की योजना अपने मौजूदा ब्रांड में फिर से जान फूंकने की है। इसके अलावा वह नए उत्पादों और नयी श्रेणियों में प्रवेश कर रही है जिसमें बच्चों, युवा महिलाओें और व्यस्कों के लिए एक पूरी श्रेणी शामिल है। उसका जोर शहरी बाजार की ओर है। उन्होंने कहा कि इन नए उत्पादों में मैगी के सात नए संस्करणों के साथ-साथ, डेयरी, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी, चाय और कॉफी के नए उत्पाद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- नेस्ले ने प्रोडक्ट बेचने के लिए अलीबाबा से मिलाया हाथ, चीन के ई-कॉमर्स बाजार पर कब्जा जमाना चाहती है कंपनी

यह भी पढ़ें- Single Brand Strategy: 8 साल पुरानी पतंजलि ने 80 साल की कोलगेट को छोड़ा पीछे, अब नेस्ले और P&G को चुनौती

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement