Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tiger Air ने पेश की सस्‍ती हवाई टिकटों की सेल, मात्र 13599 रुपए में मिलेगा सिंगापुर का रिटर्न टिकट

Tiger Air ने पेश की सस्‍ती हवाई टिकटों की सेल, मात्र 13599 रुपए में मिलेगा सिंगापुर का रिटर्न टिकट

सस्ती विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरलाइंस कंपनी Tiger Air ने भारत के विभिन्‍न शहरों से सिंगापुर के लिए सस्‍ती हवाई टिकटों की योजना शुरू की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : November 02, 2016 20:29 IST
Tiger Air ने पेश की सस्‍ती हवाई टिकटों की सेल, मात्र 13,599 रुपए में मिलेगा सिंगापुर का रिटर्न टिकट
Tiger Air ने पेश की सस्‍ती हवाई टिकटों की सेल, मात्र 13,599 रुपए में मिलेगा सिंगापुर का रिटर्न टिकट

नई दिल्‍ली। दक्षिण पूर्वी एशिया की सस्ती विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरलाइन कंपनी Tiger Air ने भारत के विभिन्‍न शहरों से सिंगापुर के लिए सस्‍ती हवाई टिकटों की योजना शुरू की है। इसके तहत भारत के चुनिंदा स्थानों से सिंगापुर का किराया 13,599 रुपए से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- दुनिया के 36 और देशों को मिलेगी ई-वीजा सुविधा, पर्यटन मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से की सिफारिश

  • Tiger Air के मुताबिक इस किराए में भारत से सिंगापुर जाना और वापस आना शामिल है। इस किराए में सभी करों को शामिल किया गया है।
  • इस विशेष किराये पर एक फरवरी 2017 से 30 अक्तूबर 2017 के बीच यात्रा की जा सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

Airport

AgattiIndiaTV Paisa

shimlaIndiaTV Paisa

lehIndiaTV Paisa

mizoIndiaTV Paisa

CSTIndiaTV Paisa

IGIIndiaTV Paisa

  • इस अवधि के लिए दो नवंबर से 13 नवंबर के बीच टिकट बुक कराए जा सकते हैं।
  • भारतीय यात्री कोच्चि, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद और तिरचिरापल्ली (त्रिची) से यात्रा कर सकते हैं।
  • इसमें आने और जाने दोनों ओर का किराया शामिल है।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया ने स्‍टूडेंट्स के लिए लॉन्‍च किया खास ऑफर

हर हफ्ते 50 उड़ानों का संचालन

Tiger Air और उसकी सहयोगी कंपनी स्कूट दोनों मिलकर आठ भारतीय शहरों से हर हफ्ते 50 उड़ानों का संचालन करते हैं। कंपनी जयपुर, अमृतसर, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, कोच्चि और तिरचिरापल्ली में अपनी सेवाएं देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement