Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. CPSE ETF की तीसरी किस्त शेयर बाजारों में हुई सूचीबद्ध, NSE पर 27.61 रुपए के NAV पर खुला

CPSE ETF की तीसरी किस्त शेयर बाजारों में हुई सूचीबद्ध, NSE पर 27.61 रुपए के NAV पर खुला

CPSE एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की तीसरी किस्त आज शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई। इसका रख-रखाव की जिम्‍मेदारी रिलांयस म्यूचुअल फंड के पास है।

Manish Mishra
Published : March 28, 2017 16:01 IST
CPSE ETF की तीसरी किस्त शेयर बाजारों में हुई सूचीबद्ध, NSE पर 27.61 रुपए के NAV पर खुला
CPSE ETF की तीसरी किस्त शेयर बाजारों में हुई सूचीबद्ध, NSE पर 27.61 रुपए के NAV पर खुला

नई दिल्ली। CPSE एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की तीसरी किस्त आज शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई। इसका रख-रखाव की जिम्‍मेदारी रिलांयस म्यूचुअल फंड के पास है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 27.61 रुपए के नेट एसेट वैल्यू (NAV) पर खुला जबकि आवंटन कीमत 26.8 रुपए थी। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर यह 27.49 रुपए पर खुला।

Step By Step Guide : जानिए कैसे खुलवाया जाता है बेटियों के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना का खाता

दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंजों ने सर्कुलर जारी कहा है कि,

रिलायंस म्यूचुअल फंड सीपीएसई ईटीएफ के तहत जारी यूनिट 28 मार्च 2017 से एक्सचेंज में कारोबार के लिए उपलब्ध है।

रिलायंस म्यूचुअल फंड प्रबंधित केंद्रीय लोक उपक्रम-एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (CPSE ETF) 14-17 मार्च को अभिदान के लिए खुला। इसे 3.7 गुना अभिदान मिला। कुल 2,500 करोड़ रुपए के निर्गम के लिए 9,200 करोड़ रुपए मूल्य की बोली आई।

CPSE ETF में 10 सार्वजनिक उपक्रमों-ONGC, कोल इंडिया, IOC, GAIL India, ऑयल इंडिया, PFC, भारत इलेक्ट्रानिक्स, REC, इंजीनियर्स इंडिया तथा कंटेनर कारपोरेशन आफ इंडिया-के शेयर शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement