नई दिल्ली। कभी ऑफर्स को लेकर तो कभी टेलीकॉम कंपनियों के साथ विवाद को लेकर। एक सितंबर 2016 को शुरू हुई Reliance Jio की टेलीकॉम सर्विस रोजना चर्चा में बनी हुई है। इसीलिए हम आपको रिलायंस जियो से संबधित कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देंगे।
(1) रोजना मिलता है 250 रुपए का FREE डाटा
- जियो के मुताबिक वेलकम प्रिव्यूू ऑफर में कस्टमर रोजना करीब 250 रुपए का डाटा मुफ्त में इस्तेमाल करते है।
(2) FREE वॉयस कॉल और डाटा देने वाली पहली कंपनी
- रिलायंस जियो फ्री रोमिंग, डाटा और वॉयस कॉल देने वाली पहली कंपनी है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
(3) रोजना बन रहे हैं 5-10 लाख ग्राहक
- जियो के मुताबिक कंपनी के साथ रोजना 5-10 लाख नए ग्राहक जुड़ रहे है।
(4) 1.60 करोड़ ग्राहक एक महीने में बनाए
- कंपनी का दावा है कि उसने महज 26 दिन में 1.60 करोड़ ग्राहक बना दिए है जो कि अब तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
(5) 3 हजार रुपए के फोन के साथ सबकुछ फ्री
- रिलायंस जियो ने पहली बार 3 हजार रुपए के फोन के साथ 4G डाटा, कॉलिंग और फ्री मैसेज दिए है।