Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Act Digitally: घर बैठे बुक कीजिए प्‍लंबर, अपॉइंट कीजिए बाई, प्रोडक्‍ट्स ही नहीं सर्विस भी मिलती है ऑनलाइन

Act Digitally: घर बैठे बुक कीजिए प्‍लंबर, अपॉइंट कीजिए बाई, प्रोडक्‍ट्स ही नहीं सर्विस भी मिलती है ऑनलाइन

कई ऐसी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां हैं जो प्‍लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन से लेकर घर में काम करने वाली मेड भी घर बैठे उपलब्‍ध करवा रही हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : November 23, 2015 18:53 IST
Act Digitally: घर बैठे बुक कीजिए प्‍लंबर, अपॉइंट कीजिए बाई, प्रोडक्‍ट्स ही नहीं सर्विस भी मिलती है ऑनलाइन
Act Digitally: घर बैठे बुक कीजिए प्‍लंबर, अपॉइंट कीजिए बाई, प्रोडक्‍ट्स ही नहीं सर्विस भी मिलती है ऑनलाइन

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग शब्द जहन में आते ही आपके दिमाग में मोबाइल, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसी चीजें ही आती होंगी। लेकिन अब सिर्फ प्रोडक्‍ट नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत वाली कई सर्विसेज भी आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी। कई ऐसी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां हैं जो प्‍लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन से लेकर घर में काम करने वाली मेड भी घर बैठे उपलब्‍ध करवा रही हैं। हम आपको यहां कुछ ऐसी सर्विसेज और उनके प्रोवाइडर के बारे में बता रहे हैं, जो आपके रोजमर्रा के जीवन में बहुत मदद कर सकते हैं।

ऑनलाइन घर बुला सकते हैंप्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और पेस्ट कंट्रोलर

प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और पेस्ट कंट्रोल जैसी सुविधा भी ऑनलाइन मिलती है। इसके लिए UrbanClap नाम की ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे इंस्टॉल करने का तरीका बेहद आसान है, जिस भी सुविधा का लाभ उठाना है उसका चयन करें और अपना पता लिख दें। अगले स्टेप में अपना नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता और ई-मेल आईडी सब्मिट कर दें। प्रक्रिया पूरा होने के 2 से 4 घंटों के बाद आपके पास कन्‍फर्मेशन कॉल आएगा। इस वेबसाइट के तहत 78 अन्य सर्विसेज और हैं, जिन्‍हें इस्तेमाल करने के लिए एक सी ही प्रक्रिया है। इन कामों के लिए www.zepper.com पर भी जा सकते हैं।

यह भी पढ़़ें: Up-Trend: सेकेंड हैंड प्रोडक्ट्स खरीदने का बढ़ रहा है ट्रेंड, इंडिया में 1.15 लाख करोड़ का बाजार तैयार

घर के काम के लिए मेड मिलेगी ऑनलाइन

bookmybai वेबसाइट पर आप मेड के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको चार विकल्प दिए जाते हैं, जैसे मेड आपको तुरंत चाहिए, एक हफ्ते के अंदर चाहिए, इसी महीने चाहिए या फिर आप इस साइट पर केवल जानकारी के लिए आए हैं। आप अपनी जरूरत को बताकर अपने लिए मेड चुन सकते हैं।

घर बैठे बुक कीजिए डॉक्‍टर का नंबर

मोबाइल ऐप प्रेक्‍टो से आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने इलाके में डॉक्टर की तलाश कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी मदद से अपने डॉक्टर से प्राइवेट कंसलटेंसी भी ले सकते हैं। आपके घर के आस-पास के डॉक्टर्स की सूची, उनका पता, फीस, टेलिफोन नंबर आदि भी यह उपलब्‍ध कराती है। यह ऐप आपको डॉक्टर की जानकारी जैसे शिक्षा, रजिस्‍ट्रेशन नंबर, उपलब्धि आदि भी बताती है।

कार के टायर बदलवाएं ऑनलाइन

कार के टायर्स के लिए ऐसी तमाम साइट्स हैं, जो न सिर्फ ऑनलाइन टायर्स खरीदने की सुविधा देती हैं, बल्कि घर आकर टायर फिट भी करती हैं। इससे उपभोक्ता को दो फायदे होते हैं। एक तो उसे घर बैठे कार के टायर बदलवाने की सुविधा मिलती है और दूसरी बाजार मूल्‍य से कुछ कम कीमत पर टायर मिल जाते हैं। इसके लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैकिंग के जरिये पैमेंट कर सकते है। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देता होता है। कुछ साइट्स ऐसी भी हैं, जो बुकिंग के समय सिर्फ 10% चार्ज करती हैं और आपको बाकी की पैमेंट फिटिंग और डिलिवरी के बाद करने की सुविधा देती हैं। www.changeMyTyre.com, www.tyresshoppe.com/,www.tyreonwheels.com आदि वेबसाइट्स पर विजिट कर आप ये सुविधाएं ले सकते हैं।

आंखों के लिए चश्‍मे और कॉन्‍टैक्ट लेंस भी मिलते हैं ऑनलाइन

तमाम ऐसी कंपनियां हैं जो आपको आपके चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस घर बैठे मुहैया कराती हैं। साथ ही घर बैठे डॉक्टर्स आपकी आंखो का चेक-अप भी करते हैं। lenskart.com नाम की बेवसाइट की मदद से आप अपनी आंखों के लिए लेंस घर बैठे मंगवा सकते है। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके बाद lenskart का सर्टीफाइड आंखों का डॉक्टर आपके घर सारे इक्युपमेंट के साथ चैकअप करने आएगा। यहां हर ब्रांड पर 5% की छूट मिलती है और तो और 1500 या ज्यादा की खरीद पर फ्लैट 15% छूट मिलती है। यहं कैश ऑन डिलिवरी की भी सुविधा तो है ही साथ की साथ 14 दिनों के अंदर वापस करने का भी विकल्‍प है। खास बात यह है कि अगर आप पहली बार लैंस खरीद रहें हैं तो आपको कुछ स्पेशल ऑफर भी मिलते हैं। www.allaboutvision.com इस साइट के माध्यम से आप लेंस खरीदने से पहले आंखों और लेंस से जुड़ी सारी जानकारी पढ़ सकते है।

कार और मोटरबाइक इंश्‍योरेंस

अगर आप कार या बाइक चलाते हैं तो हर साल उसका इंश्योरेंस कराना भी पड़ता होगा। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की कार या बाइक का इंश्योरेंस आप ऑनलाइन खरीदकर अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं। ऑनलाइन पॉलिसी आपको ऑफलाइन पॉलिसी से काफी सस्ती पड़ती है। साथ ही साथ आप पॉलिसी लेने से पहले तमाम कंपनियों की पॉलिसी की तुलना भी कर सबसे अच्छा विकल्प भी चुन सकते हैं। नीचे दिए तमाम लिंक आपकी इस काम में मदद कर सकते हैं। https://www.icicilombard.com, https://www.policybazaar.com, https://www.bajajallianz.com, https://www.bankbazaar.com

कैब बुक करना

Ola cabs, taxiforsure, savaari.com, easycabs, getmecab, ridlr जैसी तमाम कंपनियां आपको 24 घंटे कभी भी बेहद वाजिब दामों पर टैक्‍सी बुक करने की सुविधा देती हैं। यहां आप इंडिका से लेकर मर्सीडीज़ तक अपनी पसंद की कोई भी टैक्‍सी बुक कर सकते है। ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग पर तमाम कंपनियां आपको आकर्षक ऑफर्स भी देती हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग का दायरा अब केवल इलेक्‍ट्रॉनिक उत्पाद या कपड़े जैसी चीजों तक ही सीमित नहीं है। तमाम छोटी-बड़ी सेवाओं का लुफ्त भी आप एक क्लिक पर उठा सकते हैं। इसके लिए बस आपको जागरुक होने की जरूरत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement