Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Finally Arriving: टाटा की नई हैचबैक कार TIAGO का इंतजार खत्‍म, आज होगी लॉन्‍च

Finally Arriving: टाटा की नई हैचबैक कार TIAGO का इंतजार खत्‍म, आज होगी लॉन्‍च

टाटा मोटर्स की नई हैचबैक कार TIAGO का इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है। कंपनी आज इस कार को लॉन्‍च करेगी। हालांकि इसकी बुकिंग 10 मार्च को ही शुरू हो चुकी है।

Dharmender Chaudhary
Published : April 06, 2016 8:02 IST
Finally Arriving: टाटा की नई हैचबैक कार TIAGO का इंतजार खत्‍म, आज होगी लॉन्‍च
Finally Arriving: टाटा की नई हैचबैक कार TIAGO का इंतजार खत्‍म, आज होगी लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की नई हैचबैक कार TIAGO का इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है। कंपनी आज इस कार को लॉन्‍च करेगी। हालांकि इसकी बुकिंग 10 मार्च को ही शुरू हो चुकी है। दिसंबर में पहली बार सामने आई इस कार की लॉन्चिंग कई कारणों से टलती आई है। कंपनी ने पहले इसका नाम जीका रखा था। लेकिन साउथ अमेरिकी देशों के जीका वायरस की चपेट में आने के बाद कंपनी ने फरवरी में इसका नाम बदलकर टियागो (TIAGO)  कर दिया। इससे पहले कंपनी ने हैचबैक कार बोल्ट लॉन्च की थी, जिसे सुस्त रिसपॉन्स मिला था। ऐसे में टाटा मोटर्स को अपनी इस नई कार से काफी उम्मीदें है।

बुकिंग करवाने पर फुटबॉलर मैसी से मिलने का मौका

हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 4.5 से 5.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। टाटा मोटर्स ने इस कार की बुकिंग के साथ शानदार ऑफर की घोषणा की है। टिआगो की बुकिंग करवाने वाले 5 लकी कस्‍टमर्स को बार्सिलोना में फुटबॉल स्‍टार लियोनल मैसी से मुलाकात का मौका मिलेगा। मैसी टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेस्‍डर हैं। कंपनी के मुताबिक 18 साल की उम्र को कोई भी व्‍यक्ति टाटा मोटर्स की वेबसाइट या डीलर के पास 10,000 रुपए जमा कर टिआगो की बुकिंग करवा सकता है।

तस्वीरों में देखिए TIAGO (Zica)

जानिए क्‍या हैं टाटा टियागो की खासियतें

टाटा मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक कार टियागो (पूर्व में जीका) को दुनिया भर के ऑटो शो में प्रदर्शित कर चुकी है। टाटा टियागो में 1.05 लीटर का 3 सिलिंडर वाला डीजल इंजन लगाया गया है, जिससे कार को 64 बीएचपी की शक्ति मिलेगी तथा 25 किमी प्रतिलीटर का माइलेज भी मिलेगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 3 सिलिंडर का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रोन इंजन लगा है। पूरा इंजन एल्‍युमिनियम से बनाया गया है। ऐसी उम्‍मीद है कि टियागो का एएमटी गियरबॉक्‍स युक्‍त वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। टियागो में टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्‍स, फोन तथा ऑडियो सिस्‍टम भी लगाया गया है। इसके अलावा ब्‍लूटूथ सपोर्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग्‍स, एबीएस, इलेक्ट्रिक्‍ली एडजस्‍टेबल रियर व्‍यू मिरर्स तथा फॉगलैम्‍प भी दिए गए हैं।

Budget Impact: टाटा के बाद मारुति ने 34 हजार तक बढ़ाई कारों की कीमत, अल्टो हुई 1,441 रुपए महंगी

जल्‍द सड़कों पर आएगी टाटा की नई सेडान काईट-5, जानिए इस कार के खास फीचर्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement