Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ब्लूचिप कंपनियों के CEO के वेतन में हुआ जोरदार इजाफा, औसत सैलरी है 20 करोड़ रुपए

ब्लूचिप कंपनियों के CEO के वेतन में हुआ जोरदार इजाफा, औसत सैलरी है 20 करोड़ रुपए

ब्लूचिप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के वेतन में जोरदार इजाफा देखने को मिला है और यह औसतन 20 करोड़ रुपए सालाना पर पहुंच गया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : August 08, 2016 11:13 IST
नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्‍टर की शीर्ष सूचीबद्ध ब्लूचिप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के वेतन में जोरदार इजाफा देखने को मिला है और यह औसतन 20 करोड़ रुपए सालाना पर पहुंच गया है। दो साल पहले यह 10 करोड़ रुपए के करीब था। हालांकि, यह अमेरिका में शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के औसत वेतन से काफी कम है। वर्ष 2015 में अमेरिकी कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन दो करोड़ डॉलर या 130 करोड़ रुपए था।

भारत में निजी क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन सार्वजनिक क्षेत्र के अपने समकक्षों से कहीं अधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र में यह 25 से 30 लाख रुपए है। वित्त वर्ष 2015-16 के लिए सेंसेक्स की शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार उन्‍होंने अपने शीर्ष कार्यकारियों को औसतन 19 करोड़ रुपए का वेतन दिया। इसमें वेतन, कमीशन, भत्ते, इसॉप्स आदि शामिल हैं। शीर्ष कार्यकारियों में कार्यकारी चेयरमैन, सीईओ या प्रबंध निदेशक आते हैं।

यह विश्लेषण सेंसेक्‍स की निजी क्षेत्र की 24 कंपनियों में से 20 द्वारा किए गए खुलासों पर आधारित है। चार कंपनियों ने अभी अपने आंकड़े नहीं दिए हैं। सेंसेक्स के छह सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में से सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आंकड़े उपलब्ध हैं। एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को 2015-16 में सिर्फ 31.1 लाख रुपए का वेतन मिला है।

सेंसेक्स की निजी क्षेत्र की कंपनियों में 2015-16 में सबसे अधिक वेतन एलएंडटी के एएम नाईक को 66.14 करोड़ रुपए का मिला। इसमें आधे से अधिक अन्य लाभ के रूप में करीब 39 करोड़ रुपए था। इसी तरह इंफोसिस के विशाल सिक्का को 48.73 करोड़ रुपए तथा ल्यूपिन के देश बंधु गुप्ता को 44.8 करोड़ रुपए मिले। इस सूची में ज्यादातर बैंकरों का वेतन निचले स्तर पर रहा। एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा को 5.5 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर को 6.6 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी के आदित्य पुरी को 9.7 करोड़ रुपए का वेतन मिला।

एचडीएफसी लि. के चेयरमैन दीपक पारेख को मात्र 1.89 करोड़ रुपए, वहीं वाइस चेयरमैन एवं सीईओ केकी मिस्त्री को 9.3 करोड़ रुपए तथा प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड को 8.5 करोड़ रुपए का वेतन मिला। इन ताजा आंकड़ों में चार कंपनियों सनफार्मा, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प तथा सिप्ला का ब्योरा उपलब्ध नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement