मुंबई। कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शेयर बाजार में फिर रौनक लौटी और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 95 अंक की बढ़त के साथ 24,717.99 अंक पर बंद हुआ। बाजार में तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत संकेत और घरेलू बाजार हुई खरीदारी रही। पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 71.51 अंक या 0.29 प्रतिशत तथा निफ्टी 24.85 अंक या 0.33 प्रतिशत मजबूत हुआ। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब साप्ताहिक आधार पर बाजार में तेजी आयी।
जनवरी महीने के औद्योगिक वृद्धि (IIP) के आंकड़े जारी होने से पहले शुक्रवार को निवेशकों ने शेयर बाजार में खरीदारी की। साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में गैस क्षेत्रों के विकास के लिए नए कीमत फार्मूले की घोषणा से ऑयल एंड गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने 7,500 का अहम स्तर तोड़ दिया। एशिया के बाजारों में मजबूत रूख देखने को मिला जबकि यूरोपीय बाजारों में यूरोपीय केंद्रीय बैंक के ताजा प्रोत्साहन उपायों से भी तेजी देखने को मिली। साथ ही राज्यसभा में रियल एस्टेट विधेयक के पारित होने से रियल एस्टेट की कंपनियों में तेजी देखने को मिली। इस खबर के बाद DLF और DB रियल्टी के शेयर 2.58 प्रतिशत तक मजबूत हुए।
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स गिरावट के साथ 24,620.39 अंक पर खुला और बाद में मुनाफावसूली के दबाव में 24,552.26 अंक तक चला गया। लेकिन निचले स्तर पर लौटी खरीदारी के बाद इसमें तेजी आयी और यह 94.65 अंक मजबूत होकर 24,717.99 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स में गुरूवार के कारोबार में 170.62 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। जियोजीत बीएनपी परिबा के फंडामेंटल एनालिस्ट विनोद नायर ने कहा, ECB की ओर से उपलब्ध प्रोत्साहन पैकेज उम्मीद से कहीं बेहतर है और इससे यूरोप में अपस्फीति का जोखिम कम होगा। FII के बाजार में वापस आने से घरेलू शेयर बाजार उभरते बाजारों में बेहतर रहे।
सेंसेक्स के 30 में 17 शेयरों में दिखी तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.36 प्रतिशत मजबूत होकर 1,015.65 पर रहा। कारोबार के दौरान यह 1,029.50 रुपए प्रति शेयर तक चला गया था। जिन अन्य शेयरों में बढ़त देखने को मिली उनमें ल्युपिन (2.01 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.88 प्रतिशत) तथा अडाणी पावर (1.81 प्रतिशत) मजबूत हुए। इसके अलावा टाटा मोटर्स, आईटीसी, डा. रेड्डीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, बजाज आटो,टीसीएस, एशियन पेंट्स, मारति सुजुकी तथा सन फार्मा में भी तेजी रही। वहीं गिरावट कोल इंडिया, ICICIबैंक, भेल, टाटा स्टील, NTPC, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, ONGC, सिप्ला, एक्सिस बैंक तथा SBI के शेयरों में देखने को मिली।