Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Record High: इन्‍वेस्‍टमेंट का नया रिकॉर्ड, स्‍टार्टअप्‍स ने नौ माह में जुटाए एक अरब डॉलर

Record High: इन्‍वेस्‍टमेंट का नया रिकॉर्ड, स्‍टार्टअप्‍स ने नौ माह में जुटाए एक अरब डॉलर

भारतीय स्‍टार्टअप्‍स ने अर्ली स्‍टेज इन्‍वेस्‍टमेंट में इस साल अभी तक तकरीबन 1 अरब डॉलर का इन्‍वेस्‍टमेंट आकर्षित किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : October 16, 2015 17:38 IST
Record High: इन्‍वेस्‍टमेंट का नया रिकॉर्ड, स्‍टार्टअप्‍स ने नौ माह में जुटाए एक अरब डॉलर
Record High: इन्‍वेस्‍टमेंट का नया रिकॉर्ड, स्‍टार्टअप्‍स ने नौ माह में जुटाए एक अरब डॉलर

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍टार्टअप्‍स ने अपनी प्रारंभिक अवस्‍था के दौरान इस साल अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग हासिल की है। भारतीय स्‍टार्टअप्‍स ने अर्ली स्‍टेज इन्‍वेस्‍टमेंट में इस साल अभी तक तकरीबन 1 अरब डॉलर का इन्‍वेस्‍टमेंट आकर्षित किया है। रिसर्च फर्म वेंचर इंटेलीजेंस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 के पहले नौ माह (जनवरी-सितंबर) में अर्ली स्‍टेज इन्‍वेस्‍टमेंट के तौर पर 1 अरब डॉलर (तकरीबन 6499 करोड़ रुपए) का इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍टार्टअप्‍स में हुआ है। यह अभी तक का सबसे ऊंचा स्‍तर है। 2015 में 323 डील में 1.43 अरब डॉलर का वेंचर कैपिटल इन्‍वेस्‍टमेंट हुआ है। इससे पहले 2014 में में 304 डील के तहत कुल 1.17 अरब डॉलर का इन्‍वेस्‍टमेंअ हुआ था।

Capture Capture

(स्त्रोत- वेंचर इंटैलिजेंस। डेटा 2015 का है जनवरी से सितंबर तक)

अर्ली स्‍टेज इन्‍वेस्‍टमेंट में पांच साल से कम पुरानी कंपनियों के लिए सीड, फर्स्‍ट और सेकेंड राउंड की फंडिंग शामिल है। इस साल 266 डील में हुई फंडिंग ने 2011 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस साल प्रमुख अर्ली स्‍टेज फंडिंग में अमेरिकन हेज फंड टाइगर ग्‍लोबल का जुलाई में न्‍यूज इन शॉर्ट में 2 करोड़ डॉलर (130 करोड़ रुपए) का इन्‍वेस्‍टमेंट शामिल है। यह एक मोबाइल आधारित न्‍यूज सर्विस है। इसी महीने टाइगर ग्‍लोबल ने जो रूम्‍स में 1.5 करोड़ डॉलर (97 करोड़ रुपए) का इन्‍वेस्‍टमेंट किया था।

Capture 2 No

(स्त्रोत- वेंचर इंटैलिजेंस)

भारत का स्‍टार्टअप सेक्‍टर दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ करने वाला सेक्‍टर है। फ्लिपकार्ट, स्‍नैपडील और ओला की सफलता के बाद नए उद्यमियों के बीच इन्‍वेस्‍टमेंट हासिल करने की होड़ लग गई है।

यह भी पढ़ें-

Big Billion Day Sale: फ्लिपकार्ट का नया रिकॉर्ड, 10 घंटे में बेचे 5 लाख मोबाइल फोन

Big Billion Sale से पहले समझ लीजिए क्या हैं एक Flipkart के मायने?

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement