नई दिल्ली। 1 जुलाई से भारतीय रेलवे में कोई नियम या सेवाएं बदलने नहीं जा रही हैं। पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक जुलाई से रेलवे में कई नियम बदलने जा रहे हैं। इन खबरों में यहां तक कहा जा रहा था कि एक जुलाई से रेलवे ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने पर सिर्फ कन्फर्म टिकट देगी और वेटिंग टिकट बंद करेगी। इतना ही नहीं तत्काल टिक्ट पर 50 फीसदी रिटर्न जैसी खबरें भी थीं। लेकिन अब खुद रेल मंत्रालय ने इन खबरों को झूठा बताया है। रेल मंत्रालय ने 22 जून को ट्वीट कर कहा कि ये सभी खबरें गलत हैं और एक जुलाई से कोई नया नियम लागू नहीं होने जा रहा है। जैसा है सबकुछ वैसा ही चलता रहेगा।
रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर पर लिख है कि मीडिया में आई इस तरह की सभी खबरें गलत हैं और इनका कोई आधार नहीं है। मीडिया के एक हिस्से ने संबंधित अधिकारी से बिना पुष्टि किए इस तरह की खबरों को चलाया, जिससे रेलयात्रियों में काफी उलझन है।
Clarification regarding Media News about New changes from 1st July, 2016. (1/4)https://t.co/EjC0nV9xcv pic.twitter.com/HZhD41zgyN
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 23, 2016
- ऑनलाइन वेटिंग टिकट का सिस्टम बंद होगा। 1 जुलाई से सिर्फ कंफर्म और आरएसी टिकट मिलेंगे। सीट उपलब्ध न होने पर यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सफर करने का विकल्प दिया जाएगा।
- तत्काल टिकट कैंसल कराने पर आधा रिफंड मिलेगा।
- टिकट अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में मिलेंगे।
- राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी।
- सुविधा ट्रेनों को रद्द कराने पर कोच के हिसाब से पैसे तय होंगे। अलग-अलग श्रेणी के लिए काटे जाने वाली रकम अलग-अलग होगी।
- राजधानी-शताब्दी में सफर करने वाले यात्रियों को पेपरलैस टिकटिंग की सुविधा दी जाएगी।
भारतीय रेल से जुड़े कुछ Facts
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
रेलवे ने दी यह सफाई
- जुलाई से रेलवे सिस्टम में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।
- रेलवे ऑनलाइन और PRS काउंटर्स दोनों ही जरियों से वेटिंग टिकट देता है। इसमें कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।
- जुलाई 2015 से सुविधा क्लास ट्रेनें चल रही हैं, जो जारी रहेंगी। अगर जरूरत हो तो इन ट्रेनों में भी वेटिंग टिकट उपलब्ध है। रिफंड के नियम भी वही रहेंगे, जो पहले थे।
- राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपर टिकट हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
- तत्काल टिकट के लिए बुकिंग टाइम पिछले साल बदला था। एसी के लिए सुबह 10 और नॉन-एसी के लिए 11 बजे से। इसके समय में कोई बदलाव नहीं है।
- पूरा कोच या ट्रेन बुक कराने के चार्जेस में कोई बदलाव नहीं है। अभी जो स्कीम चल रही है, वह कई बरस पुरानी है।
- तत्काल टिकट के रिफंड नियमों में भी कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
- रेलवे अक्टूबर 2016 में नया टाइम टेबल जारी करेगा।