Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Mind It: ई-कॉमर्स के फेस्टिव ऑफर्स से रहें जरा बचके, शॉपिंग करने से पहले जान ले यह जरूरी बातें

Mind It: ई-कॉमर्स के फेस्टिव ऑफर्स से रहें जरा बचके, शॉपिंग करने से पहले जान ले यह जरूरी बातें

फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी ई-कॉमर्स कंपनियां आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं। शॉपिंग से पहले अच्‍दे अनुभव के लिए कुछ तैयारी जरूर कर लें।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : November 05, 2015 17:32 IST
Mind It: ई-कॉमर्स के फेस्टिव ऑफर्स से रहें जरा बचके, शॉपिंग करने से पहले जान ले यह जरूरी बातें
Mind It: ई-कॉमर्स के फेस्टिव ऑफर्स से रहें जरा बचके, शॉपिंग करने से पहले जान ले यह जरूरी बातें

नई दिल्‍ली। दिनों दिन ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी ई-कॉमर्स कंपनियां आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं। आप भी इन वेबसाइट्स पर अपने लिए बेस्‍ट ऑफर तलाश कर रहे होंगे। लेकिन ऑफर्स की भीड़ के बीच शॉपिंग करते वक्‍त आपको और भी सतर्क रहने की जरूरत है। हो सकता है कि दूसरी वेबसाइट पर आपको अच्‍छी डील मिल जाए। साथ ही गलत प्रोडक्‍ट से भी सावधन रहने की जरूरत है। हम ऑनलाइन कस्‍टमर्स के लिए लाए हैं नॉट-टू-डू लिस्‍ट, जो आपको इन फेस्टिव ऑफर्स के चक्‍कर में घनचक्‍कर बनने से बचाएगी।

यह भी पढ़ें : Important to Know: ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्‍त इन बातों का रखें ख्‍याल, बनें स्‍मार्ट खरीदार

E commerce festive offers

1 (2)IndiaTV Paisa

2 (3)IndiaTV Paisa

3 (2)IndiaTV Paisa

5 (2)IndiaTV Paisa

4 (2)IndiaTV Paisa

कंपनी की रिटर्न पॉलिसी पढ़ना न भूलें

ऑनलाइन स्‍टोर पर कई बार वह प्रोडक्‍ट नहीं मिलता, जो आपको वेबसाइट पर फोटो या विजुअल्‍स में दिखाया जाता है। कई बार हू-ब-हू प्रोडक्‍ट भी आपकी पसंद पर खरा नहीं उतरता। ऐसे में प्रोडक्‍ट वापस भेजने से जुड़ी उस ऑनलाइन कंपनी की रिटर्न और ऑर्डर कैन्‍सेलेशन पॉलिसी की जानकारी होना बहुत जरूरी है। मुश्किल से बचने के लिए इन बातों का ध्‍यान रखें..

  • आप कितने दिनों के भीतर ऑर्डर कैंसिल या रिटर्न कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपसे किसी प्रकार का अतिरिक्‍त चार्ज तो नहीं लिया जाएगा।
  • रिटर्न कुरियर के लिए कौन भुगतान करेगा आप या कंपनी।
  • क्‍या आपका पैसा आपके एकाउंट में वापस आएगा या कंपनी आपको अगली खरीद के लिए स्‍टोर क्रेडिट देगी।
  • यदि आपको स्‍टोर क्रेडिट मिलता भी है तो आपको कितने दिनों के भीतर इसे यूज करना होगा।
  • संपर्क के लिए स्‍टोर का मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस क्‍या है।

यह भी पढ़ें :7 secrets : ऑनलाइन शॉपिंग में रखेंगे इन बातों का ध्‍यान, तभी कहलाएंगे स्‍मार्ट शॉपर!

बिना जांचे बड़े प्रोडक्‍ट खरीदने से बचें

आजकल वेबसाइट पर अपैरल या मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि सोफासेट, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एसी, ओवन जैसे भारी प्रोडक्‍ट भी खूब बिक रहे हैं। ऐसे में एक बार ब्रांड और मॉडल पसंद करने के बाद फाइनल पेमेंट से पहले इन सवालों के जवाब जरूर हासिल कर लें..

  • क्‍या आपको प्रोडक्‍ट पर वारंटी मिल रही है। यदि हां, तो इसे देगा कौन। वह ब्रांड या फिर ऑनलाइन स्‍टोर।
  • वारंटी कितने वक्‍त के लिए होगी। जांच लें इस वारंटी पीरियड में कोई टर्म या कंडीशन तो नहीं है।
  • उस ब्रांड या कंपनी की आपके शहर में आफ्टर सेल्‍स सर्विस कैसी है। क्‍या उसका सर्विस सेंटर आपके शहर में है।

ऑफर्स के जाल में न उलझें

ऑनलाइन स्‍टोर से सिर्फ डिस्‍काउंट देखकर खरीदारी न करें। अक्‍सर हम ऐसे प्रोडक्‍ट खरीद लेते हैं, जिनकी वास्‍तव में हमें जरूरत ही नहीं होती। वहीं जब जरूरत की वस्‍तु खरीदने का मौका आता है, तब तक आप अपनी जेब खाली कर चुके होते हैं। ऐसे में अपनी जरूरत को समझें और उसी के अनुसार शॉपिंग करें।

ऑफर और कूपंस की करें पड़ताल

अक्‍सर हम एक वेबसाइट पर बेहतरीन ऑफर देखते हैं, और शॉपिंग कर डालते हैं। लेकिन यदि आप सब्र से काम लेते हैं तो आपको इससे भी बढि़या ऑफर मिल सकता है। आज DesiDime, Groupon, couponzguru, coupondunia जैसी कई वेबसाइट और कम्‍युनिटीज हैं, जहां आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए डिस्‍काउंट कूपन और कैशबैक डील्‍स हासिल कर सकते हैं।

ऐसे पा सकते हैं बेस्‍ट डील

ऑनलाइन कूपन: अब यदि आपको फेस्टिव सीजन सेल में कोई प्रोडक्‍ट पसंद आ गया है। तो यह ट्रिक आपको बेहतर डील दिला सकती है। इसके लिए पहले शॉपिंग साइट में रजिस्‍टर कर लॉग-इन कर लें। अपना प्रोडक्‍ट सलेक्‍ट करें और शॉपिंग कार्ट में जोड़ लें। अब पेमेंट के लिए आगे बढ़ने की बजाये लॉगआउट कर लें। अक्‍सर कंपनियां रुकी हुई डील्‍स पर डिस्‍काउंट कूपन और कैशबैक दे देती हैं। इसकी सूचना आपको ई-मेल से मिल जाएगी। हालांकि ऐसा सभी वेबसाइट में नहीं होता। लेकिन फिर भी आप अपनी किस्‍मत आजमा सकते हैं।

एक ही वेबसाइट पर ही न टिके रहें: हर प्रोडक्‍ट के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां निर्माता कंपनी से अलग-अलग डील करती हैं। ऐसे में अक्‍सर एक ही प्रोडक्‍ट विभिन्‍न वेबसाइट पर विभिन्‍न कीमतों पर उपलब्‍ध होता है। ऐसे में यदि किसी प्रोडक्‍ट के लिए आपको एक वेबसाइट पर शानदार डील मिल भी गई है। तब भी दूसरी वेबसाइट पर जाकर ऑफर और डिस्‍काउंट जांच लें। इसके लिए आप माइस्‍मार्टप्राइज और जंगली जैसी वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement