Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब चीनी कंपनियों की स्‍मार्टफोन के बाद भारत के कार मार्केट पर कब्‍जा करने की तैयारी

अब चीनी कंपनियों की स्‍मार्टफोन के बाद भारत के कार मार्केट पर कब्‍जा करने की तैयारी

चीन की टॉप कार निर्माता और SUV की सबसे बड़ी मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों SAIC मोटर कॉर्प और ग्रेट वॉल मोटर भारत में प्रवेश करने की तैयारी कर रही हैं।

Surbhi Jain
Updated : April 07, 2016 13:18 IST
Chinese Products: भारत के कार बाजार में होगी चीन की एंट्री, सस्ती कारें बेच कर करेंगी ग्राहकों को आकर्षिक
Chinese Products: भारत के कार बाजार में होगी चीन की एंट्री, सस्ती कारें बेच कर करेंगी ग्राहकों को आकर्षिक

नई दिल्‍ली। चीन की टॉप कार निर्माता और SUV की सबसे बड़ी मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों SAIC मोटर कॉर्प और ग्रेट वॉल मोटर भारत में प्रवेश करने की तैयारी कर रही हैं। चीन में बिक्री रफ्तार सुस्‍त पड़ने के बाद अब वहां की ऑटो कंपनियों ने दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होते भारतीय ऑटो मार्केट पर अपनी नजरे गड़ा दी हैं।

जोखिम भरा हो सकता है कदम

हालांकि, चीनी कंपनियों का भारत में प्रवेश बहुत देरी से हो रहा है और यह जोखिम भरा भी हो सकता है। भारत में पहले से ही कई वैश्विक कंपनियां जैसे फॉक्‍सवैगन, फोर्ड मोटर और जनरल मोटर्स मूल्‍यों के प्रति सचेत भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए पिछले एक दशक से संघर्ष कर रही हैं। भारतीयों के मन में चीन के प्रति खराब गुणवत्‍ता एक सामान्‍य धारणा हैं, ऐसे में चीनी कारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

तस्वीरों में देखिए Tata की नई कार Tiago

Tiago

t8IndiaTV Paisa

t7IndiaTV Paisa

t6 (1)IndiaTV Paisa

tiago-1IndiaTV Paisa

t5 (1)IndiaTV Paisa

tiago-2IndiaTV Paisa

tiago-4IndiaTV Paisa

tiago-3IndiaTV Paisa

सस्‍ती कारों से ग्राहकों को आकर्षित करने की योजना

चीनी कार कंपनियों ने अपनी नो-फ्रि‍ल कार और सस्‍ती एसयूवी के जरिये भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने की योजना बनाई है। चीनी कंपनियों का सीधा मुकाबला यहां पहले से अच्‍छी तरह स्‍थापित सुजुकी मोटर और हुंडई मोटर से होगा, जो साउथईस्‍ट एशिया में अधिकांश बाजारों में प्रमुख कार कंपनियों के रूप में स्‍थापित हैं।

2020 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार होगा भारत

2020 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार मार्केट बन जाएगा, अभी यह पांचवां सबसे बड़ा बाजार है। ऐसे में यहां ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। 2015 में भारत में 27 लाख वाहनों की बिक्री हुई है और 2020 तक सालाना बिक्री दोगुनी होकर 50 लाख होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: चीनी कंपनियों पर सुरक्षा प्रतिबंध लगाए जाने से भारत को होगा नुकसान: चीनी मीडिया

महाराष्‍ट्र में स्‍थापित होंगे मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट

SAIC और ग्रेट वॉल दोनों ही अलग-अलग महाराष्‍ट्र सरकार से ऑटो हब पुणे में अपने-अपने प्‍लांट स्‍थापित करने के लिए बात कर रही हैं। यह जानकारी महाराष्‍ट्र के उद्योग मंत्री ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दी है। SAIC के एक सूत्र ने बताया कि कंपनी पुणे के अलावा अन्‍य स्‍थानों पर भी विचार कर रही है। SAIC जो मरक्‍यू एमजी और रोईव कार का निर्माण करती है, इंडोनेशिया में प्रवेश करने के बाद अब उसके एजेंडे पर भारत है। SAIC गुजरात में जनरल मोटर्स के एक प्‍लांट को खरीदने के लिए भी बातचीत कर रही है।

(Source: Business Insider)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement